Viksit Bharat Quiz Challenge: भारत अपने कदम विकसित भारत की तरफ बढ़ा रहा है। इस कड़ी में भारत कई मील के पत्थर भी स्थापित कर रहा है और लगातार विकास की नई कहानियां लिख रहा है। विकास की तरफ तेजी से बढ़ रहे भारत के कदम इसके आर्थिक, तकनीकी व सामाजिक स्थिरता को परिचय देते हैं।
इस कड़ी में भारत सरकार ने विकसित भारत पर क्विज लांच की है, जिनमें कुछ सवालों का जवाब देकर आप भारत सरकार की ओर से शानदार ईनाम जीत सकते हैं। इन सवालों में आपसे भारत की आर्थिक प्रगति, सतत विकास, तकनीक और संरचनात्मक विकास पर पूछा जाएगा। इस लेख में हमने इससे जुड़ी पात्रता और कुछ सवाल दिए हैं।
कब से कब तक चलेगी प्रतियोगिता
भारत सरकार की ओर विकसित भारत पर क्विज का आयोजन 25 नवंबर 2024 से लेकर 5 दिसंबर तक किया जा रहा है। ऐसे में अब सिर्फ दो दिन ही शेष है।
क्विज में कौन ले सकता है भाग
भारत सरकार की ओर से क्विज में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा निर्धािरत की गई है। यदि आप 15 वर्ष से लेकर 29 वर्ष तक हैं, तो आप इस क्विज में शामिल हो सकते हैं।
-आर्थिक वृद्धि और विकास
Q1: नवीनतम सरकारी अनुमानों के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की जीडीपी विकास दर क्या है?
a) 5.5%
b) 6.5%
c) 7.0%
d) 8.5%
प्रश्न 2: हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए "100% इलेक्ट्रिक वाहन नीति" को लागू करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा बन गया?
a) दिल्ली
b) महाराष्ट्र
c) कर्नाटक
d) तेलंगाना
प्रश्न 3: 2024 तक, सरकार की स्मार्ट सिटी पहल में बुनियादी ढांचे और जीवन की गुणवत्ता के मामले में किस भारतीय शहर को 'सबसे विकसित' घोषित किया गया है?
a) बेंगलुरु
b) अहमदाबाद
c) सूरत
d) चेन्नई
-प्रौद्योगिकी और नवाचार
प्रश्न 4: भारत अपना पहला स्वदेशी रूप से विकसित क्वांटम कंप्यूटर 2023 में लांच करेगा। इसे क्या कहा जाता है?
a) परम क्वांटम
b) आर्यभट्ट क्वांटम
c) सेज क्वांटम
d) अन्वेष क्वांटम
प्रश्न 5: 200 बिलियन डॉलर के बाजार पूंजीकरण मील के पत्थर तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन-सी है?
a) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)
b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
c) HDFC बैंक
d) अडानी एंटरप्राइजेज
जवाब कुंजी:
1 a) 6.5%
2 b) तेलंगाना
3 c) सूरत
4 a) परम क्वांटम
5 b) रिलायंस इंडस्ट्रीज
अधिक जानकारी व क्विज में भाग लेने के लिए आपको भारत सरकार की वेबसाइट quiz2.mygov.in पर जाना होगा।
पढ़ेंः कब, क्यों और कहां हुआ था देश का पहला किसान आंदोलन, यहां पढ़ें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation