आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A के रोमांचक मुकाबले में 23 फरवरी को दुबई में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत में विराट कोहली की नाबाद शतकीय पारी (100* रन, 111 गेंदों में, 7 चौके) अहम रही. 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.3 ओवर में 245/4 रन बनाकर जीत हासिल की. इस पारी के साथ कोहली ने अपना 51वां वनडे शतक जमाया और 14,000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बन गए, जो उन्होंने मात्र 287 पारियों में हासिल किया.
यह भी देखें:
IND vs PAK Match: सामने पाक तो Kohli 'विराट' रूप में अपने आप, बने कई बड़े कीर्तिमान, देखें लिस्ट
Champions Trophy 2025 Points Table: अपने ग्रुप में कौन-सी टीम टॉप है पर देखें लेटेस्ट पॉइंट टेबल में
विराट ने किस दिन जड़े है सर्वाधिक शतक:
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 24 शतक रविवार को लगाए हैं, जो किसी एक दिन के हिसाब से सबसे अधिक हैं. इसके बाद गुरुवार को उन्होंने 15 शतक जड़े हैं. साथ ही यह दर्शाता है कि वह महत्वपूर्ण मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय शतक (Day-wise):
हफ्ते का दिन | शतक की संख्या |
रविवार | 24 * |
सोमवार | 5 |
मंगलवार | 7 |
बुधवार | 11 |
गुरुवार | 15 |
शुक्रवार | 9 |
शनिवार | 11 |
(रविवार को सबसे अधिक शतक)
सफल रनचेज़ में सबसे ज्यादा वनडे शतक:
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सफल रनचेज़ के दौरान सबसे ज्यादा 24 शतक लगाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतक हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (14) और रोहित शर्मा (13) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, लेकिन कोहली का दबदबा यहां भी बना हुआ है.
खिलाड़ी | शतक की संख्या |
विराट कोहली | 24 * |
सचिन तेंदुलकर | 14 |
रोहित शर्मा | 13 |
सनथ जयसूर्या | 9 |
तिलकरत्ने दिलशान | 9 |
सईद अनवर | 9 |
(सफल रनचेज़ में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं)
विराट कोहली का बयान:
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा:
"सालों से मेरी भूमिका वही रही है – रन बनाना और अपनी टीम को जीत की स्थिति में लाना. अगर मैं इस तरह के चेज़ में मैच फिनिश कर सकता हूं, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता."
उन्होंने आगे कहा,
"जब आप लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं, तो दबाव हमेशा रहता है. लेकिन मैं इस चुनौती का आनंद लेता हूं और हमेशा अपने अनुभव का उपयोग करके टीम को जिताने की कोशिश करता हूं. यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं भारत को एक और महत्वपूर्ण जीत दिला सका."
इस मैच में विराट कोहली ने न सिर्फ भारत को शानदार जीत दिलाई, बल्कि खुद को एक बार फिर "चेज़ मास्टर" साबित किया. उनका यह रिकॉर्ड दिखाता है कि बड़े मुकाबलों में, खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए, वह दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं.
यह भी देखें: India vs Pak: दुबई में अजेय है टीम इंडिया, कैसा है भारत vs पाकिस्तान ODI रिकॉर्ड, देखें सभी स्टैट्स यहां
For his unbeaten 💯 and guiding #TeamIndia over the line, Virat Kohli is the Player of the Match 👏 🏆
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Scoreboard ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/vuBuKtWW06
Comments
All Comments (0)
Join the conversation