Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है। भारत में हिंदू धर्म में शिवरात्रि को लेकर विशेष महत्त्व है। यह बात हम सभी जानते हैं कि भारत के अलग-अलग राज्यों में शिव ज्योतिर्लिंग स्थित हैं, जो कि पूजनीय हैं। यही वजह है कि हर साल इन शिव ज्योतिर्लिंगों का दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु अलग-अलग मंदिरों का रूख करते हैं और दूध, जल व फल और फूलों से अभिषेक करते हैं।
हालांकि, क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक ज्योतिर्लिंग हैं। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
पढ़ेंः भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन-सा है, जानें
क्या होता है ज्योतिर्लिंग
सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि ज्योतिर्लिंग क्या होते हैं। आपको बता दें कि ज्योतिर्लिंग शब्द ज्योति और लिंग दो शब्दों से बना है। यहां ज्योति का अर्थ प्रकाश और लिंग का मतलब प्रतीक से है। हिंदू धर्म में पुराणों के मुताबिक, भगवान शिव जहां स्वयं प्रकट हुए, वहां ज्योतिर्लिंगों को भगवान शिव के रूप में पूजा जाता है।
भारत में कुल कितने ज्योतिर्लिंग हैं
अब सवाल है कि भारत में कुल कितने ज्योतिर्लिंग हैं, तो आपको बता दें कि भारत के अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं।
किस राज्य में हैं सबसे अधिक ज्योतिर्लिंग
भारत में सबसे अधिक ज्योतर्लिंग वाले राज्य की बात करें, तो प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र आता है। यहां पूरे भारत की तुलना में सबसे अधिक ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं।
राज्य में हैं कितने ज्योतिर्लिंग
अब सवाल है कि महाराष्ट्र में कितने ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं, तो आपको बता दें कि यहां कुल चार ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं।
राज्य में मौजूद हैं ये ज्योतिर्लिंगः
श्री भीमाशंकर
श्री भीमाशंकर का स्थान नासिक से 120 किलोमीटर की दूरी पर भीमा नदी के नजदीक साहाद्रि पर्वत पर माना जाता है।
त्र्यंबकेश्वर
त्र्यंबकेश्वर मंदिर का स्थान महाराष्ट्र के नासिक जिले में है। यह पंचवटी से 18 मील की दूरी पर है। मंदिर के पास गोदावरी नदी का उद्गम स्थल भी मौजूद है।
परल्याम वैद्यनाथ
वैद्यनाथ मंदिर महाराष्ट्र के बीड जिले में मौजूद है। साल 1706 में रानी अहल्याबाई होल्कर ने इस मंदिर का जीर्णोधार करवाया था। कुछ घटनाओं के मुताबिक, सावित्री और सत्यवान यही रहते थे और सावित्री द्वारा अपने पति के प्राण वापस लाने की घटना यही नारायण पर्वत के आसपास घटी थी।
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित है। इनका स्थान दौलताबाद स्टेशन से 12 मील दूरी पर स्थित बेरूल गांव के पास है।
पढ़ेंः राजस्थान के अलावा भारत के किस राज्य में है जयपुर, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation