समाज में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का अहम योगदान होता है, जो कि समाज में अपराध पर काबू करने के साथ आम लोगों की मदद के लिए होती है। खाकी वर्दी में लंबी कद-काठी वाले पुलिस जवानों का अलग ही रौब होता है।
यही वजह है कि कुछ युवाओं का सपना भी होता है कि वे भविष्य में पुलिस अधिकारी बनकर समाज की सेवा कर सके। क्या आपने अपने निकट पुलिस थाने या फिर पुलिस के चिह्न पर गौर किया है कि वे हमेशा लाल और नीले रंग में ही क्यों होता है।
इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियों पर भी आखिर लाल और नीले रंग की बत्ती का क्यों इस्तेमाल किया जाता है। क्या है इसके पीछे कारण, जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
पढ़ेंः क्या आपका शहर भी Magnet City की सूची में है शामिल, देखें लिस्ट
पहले सिर्फ एक लाइट का होता था इस्तेमाल
इतिहास के कुछ पुराने लेखों पर नजर डालें, तो पहले पुलिस द्वारा आम लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने और अन्य लोगों की गाड़ी से खुद की गाड़ी को अलग दिखाने के लिए सिर्फ एक ही लाइट का इस्तेमाल होता था, जो कि गाड़ी के ऊपर लगी रहती थी, जिसे अंग्रेजी में Beacon Light भी कहा जाता है।
पुलिस के Logo में क्यों होता है लाल और नीला रंग
अब सवाल है कि पुलिस के चिह्न में लाल और नीला रंग क्यों होता है। दरअसल, लाल रंग का इस्तेमाल आपातकाल का संकेत देता है, जो कि दिखाता है कि संबंंधित वाहन या भवन आपातकाल सेवाओं के लिए है। वहीं, नीला रंग कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की उपस्थिति को दर्शाता है। यही वजह है कि पुलिस द्वारा लाल और नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है।
गाड़ियों के ऊपर होती है लाल और नीली बत्ती
पुलिस की गाड़ियों के ऊपर भी हमने लाल और नीली बत्तियों को देखा है, जो कि दूर से ही दिख जाती हैं। ऐसे में लाल और नीले रंग का मिश्रण लोगों का यह आभास कराता है कि उनके बीच पुलिस मौजूद है। कुछ गंभीर परिस्थितियों में पुलिस की ओर से हूटर का भी इस्तेमाल किया जाता है।
अन्य कारणों पर एक नजर
अन्य कारणों पर नजर डालें, तो लाल रंग की दृश्यता अधिक होती है, ऐसे में यह रंग दिन में भी दूर से दिख जाता है। वहीं, नीला रंग रात में दूर से आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को कलर ब्लाइंडनेस है, तो वह नीले रंग को आसानी से पहचान सकता है। इन कारणों को देखते हुए लाल और नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आप पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले लाल और नीले रंग का कारण समझ गए होंगे। इसी तरह अन्य लेखों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः भारत के किस शहर को कहा जाता है Scotland of India, जानें
पढ़ेंः भारत के 10 सबसे ऊंचे झरने, देखें सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation