फिर से स्वागत है आपका जागरण जोश के सामान्य अध्ययन सेक्शन में, जहां हम प्रतिदिन अपनी सामान्य जानकारी की डोज को बढ़ाने का काम करते हैं। इस कड़ी में हम अंतरिक्ष की दुनिया के बारे में कुछ तथ्यों पर गौर करेंगे।
यह बात हम सभी जानते हैं कि अंतरिक्ष की दुनिया विविध रहस्यों से भरी हुई है और वैज्ञानिक इस रहस्यमयी केंद्र की तरफ हमेशा से आकर्षित होते रहे हैं, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष से देखने पर सूरज क्यों काला दिखाई देता है। साथ ही, अंतरिक्ष से जुड़े कुछ और तथ्यों पर भी गौर करेंगे।
यदि अंतरिक्ष में चिल्लाएं, तो क्या होगा
अंतरिक्ष से जुड़ा एक खास तथ्य यह है कि यदि आप अंतरिक्ष में चिल्लाते हैं, तो अंतरिक्ष में मौजूद किसी भी और अन्य व्यक्ति तक आपकी आवाज नहीं पहुंचेगी। क्योंकि, अंतरिक्ष में आवाज ट्रैवल नहीं कर सकती है। इसकी वजह अंतरिक्ष में हवा का मौजूद न होना है। ऐसे में कितनी भी जोर से चिल्लाने पर किसी को भी पता नहीं चलेगा।
अंतरिक्ष में बिना स्पेस सूट कितनी देर जिंदा रह सकता है इंसान
अंतरिक्ष में यदि किसी इंसान को बिना स्पेस सूट के छोड़ दिया जाए, तो मुश्किल से 2 मिनट तक सांस ले सकता है। क्योंकि, अंतरिक्ष में वायुमंडल न होने के कारण यहां सांस लेना मुश्किल है। साथ ही, यहां रेडिएशन और तापमान का भी खतरा है।
अंतरिक्ष से क्यों काला दिखाई देता है सूरज
अब हम यह जान लेते हैं कि आखिर अंतरिक्ष से सूरज क्यों काला दिखाई देता है, तो आपको बता दें कि अंतरिक्ष में वायुमंडल न होने की वजह से यहां सूरज की रोशनी पानी की कणों से नहीं टकराती है, जिससे यहां सीधे तौर पर देखी जाती है। ऐसे में रोशनी सीधे आंखों पर पड़ने की वजह से सूरज और आसमान भी काला दिखाई देता है।
धरती से क्यों नीला दिखता है आसमान
सूरज की रोशनी जब धरती के वायुमंडल में प्रवेश करती है, तो यह वातावरण में मौजूद अलग-अलग कणों से टकराते हुए फैलती है, जिस वजह से हमें आकाश का रंग नीला दिखाई देता है। वहीं, इस वजह से सूरज भी काला नहीं दिखता है,जबकि अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं होने की वजह से ऐसा कुछ नहीं हो पाता है।
हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह सामान्य अध्ययन से जुड़ा अन्य लेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
पढ़ेंः क्यों कभी खराब नहीं होता है शहद, यहां जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation