फूड टेक दिग्गज Zomato ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर Eternal Ltd. करने की घोषणा की है. CEO दीपिंदर गोयल के मुताबिक, यह बदलाव केवल नाम परिवर्तन नहीं बल्कि एक दीर्घकालिक मिशन का हिस्सा है. Eternal के तहत अब चार प्रमुख बिजनेस यूनिट्स होंगी—Zomato (फूड डिलीवरी), Blinkit (क्विक कॉमर्स), Hyperpure (B2B फूड सप्लाई) और District (क्लाउड किचन)। हालांकि, Zomato ऐप का नाम वही रहेगा.
Announcement - https://t.co/UN3aL8XuR7
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) February 6, 2025
यह भी देखें: Delhi Election 2025 Result Date: कब आएगा रिजल्ट? इस Direct Link से देखें सबसे तेज नतीजे
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में हुआ खुलासा:
फूड टेक कंपनी Zomato ने अपने कॉर्पोरेट नाम को बदलकर Eternal Ltd. करने का फैसला किया है. 6 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के जरिए कंपनी ने इस बदलाव की घोषणा की. हालांकि, Zomato ऐप का नाम नहीं बदलेगा, सिर्फ Zomato Ltd. का स्टॉक टिकर अब Eternal होगा.
Blinkit के विस्तार के बाद लिया गया फैसला:
Zomato के ग्रुप CEO और को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने इस नाम परिवर्तन पर कहा,
"जब हमने Blinkit का अधिग्रहण किया, तो हमने Eternal नाम का आंतरिक रूप से इस्तेमाल शुरू किया था. हमने तय किया था कि जब Zomato के अलावा कुछ और हमारे भविष्य को आकार देने लगेगा, तब हम कंपनी का नाम बदलेंगे. आज Blinkit के साथ, वह समय आ गया है."
Eternal के तहत होंगी ये 4 प्रमुख कंपनियां:
Eternal Ltd. के अंतर्गत चार बड़ी बिजनेस यूनिट्स होंगी—
- Zomato (फूड डिलीवरी)
- Blinkit (क्विक कॉमर्स)
- Hyperpure (B2B फूड सप्लाई)
- District (क्लाउड किचन)
Eternal नाम का क्या है मतलब:
गोयल ने कहा, "Eternal नाम बहुत शक्तिशाली है, और सच कहूं तो यह मुझे डराता भी है. यह सिर्फ एक नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि एक मिशन स्टेटमेंट है. इसका मतलब है कि हम सिर्फ अस्तित्व में रहने के लिए नहीं, बल्कि आगे बढ़ने के लिए यहां हैं."
कंपनी की लंबी अवधि की सोच:
इस बदलाव के पीछे कंपनी का विजन एक ऐसी संस्थान बनाने का है जो मौजूदा नेतृत्व से परे भी कायम रहे. गोयल ने कहा, "हम अपनी संस्थानों को आकार देते हैं, और फिर वे हमें आकार देती हैं." Eternal का नाम इस बात का प्रतीक है कि Zomato एक स्थायी और दीर्घकालिक कंपनी बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है.
यह भी देखें:
Champions Trophy 2025: क्या भारत-पाक मुकाबले की टिकट अब भी मिल सकती है? जानिए क्या है तरीका
Voter List में आपका नाम है या नहीं! Mobile से ऐसे करें Check
Comments
All Comments (0)
Join the conversation