कृषि विकास की प्रमुख चिंताएँ निम्नलिखित हैं
1. कृषि क्षेत्र की वृध्दि-दर अर्थव्यावस्था की वृध्दि-दर से लगातार कम होती जा रही है। कृषि और गैर-कृषि क्षैत्र के बीच विस्तार की खाई वर्ष 1981-82 मे तेज़ी से हुये औधोगिक विकास और सेवा क्षैत्र के विकास के कारण लगातार बढ़ रही है।
2. कृषि एंव गैर-कृषि क्षेत्र के बीच लगातार बढ़ती हुई खाई दसंवी पंचवर्षीय योजना के दौरान काफी चर्चित रही थी। जब संपूर्ण सकल घरेलू उत्पाद 7.8 प्रतिशत प्रति वर्ष की वृध्दि-दर से बढ़ रहा था तब कृषि की वार्षिक वृध्दि-दर केवल 2.3 प्रतिशत प्रतिवर्ष दर्ज की गयी थी।
3. नौवी तथा दसवीं पंचवर्षीय योजनाओ के दौरान कृषि विकास-दर का विस्तार 2.5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बहुत सुस्त रहा।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation