विनीत नैयर
टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे विनीत नैयर को महिंद्रा सत्यम का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उन्हें सार्वजनिक और निजी दोनों ही क्षेत्रों की कई कंपनियों में काम का लगभग 40 साल का अनुभव है। अमेरिका के मैसाचुसेट्स से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने बतौर आईएएस अधिकारी अपना कॅरियर शुरु किया था। हरियाणा की राज्य सरकार व केेंद्र सरकार में कई पद संभालने के साथ वह गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रहे थे। इसके अलावा एचसीएल टेक्नोलॉजीस, कोटक लाइफ इंश्योरेंस, बिजनेस स्टैंडर्ड लि., ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग व महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसॉट्र्स लि. जैसी कार्पोरेट जगत की कई दिग्गज कंपनियों में नैयर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation