सलिल शेट्टी
मानव अधिकारों के लिए काम करने वाली विख्यात अंतरराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने भारत के सलिल शेट्टी को महासचिव पद के लिए चुना। शेट्टी ने जून, 2010 में बांग्लादेश की इरेने खान की जगह यह पद संभाला। सलिल शेट्टी इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के मिलेनियम कैम्पेन का नेतृत्व कर चुके हैं। 1961 में एमनेस्टी की स्थापना के बाद से उसके महासचिव बनने वाले सलिल पहले भारतीय हैं। 1977 में शांति का नोबेल जीत चुकी एमनेस्टी दुनिया भर के देशों में लोगों के मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ काम करने के लिए जानी जाती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation