सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ ने सहायक मास्टर (इतिहास, हिंदी, कंप्यूटर साइंस), कला शिक्षक, संगीत शिक्षक, वार्ड बॉय और एलडीसी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिन के भीतर (18 जून 2016 तक) आवेदन कर सकते हैं.
सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ द्वारा भर्ती 2016 के अंतर्गत कुल 08 पद हैं, जिनमें से सहायक मास्टर (इतिहास, हिंदी, कंप्यूटर साइंस), कला शिक्षक, संगीत शिक्षक और एलडीसीका एक-एक पद और वार्ड बॉय के 02 पद हैं.
सहायक मास्टर (इतिहास) के पद के लिए पात्रता-मानदंड :
अभ्यर्थी किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इतिहास के अतिरिक्त राजनीति विज्ञान/अर्थशास्त्र/समाजशास्त्र/भूगोल में से किसी एक विषय के साथ स्नातक और समाज विज्ञान के साथ बी.एड. हो तथा उसने सीटीईटी क्वालीफाई किया हो. अन्य पदों की शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.
सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ द्वारा भर्ती 2016 की विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें
पदों का विवरण:
सहायक मास्टर (इतिहास) – 01पद
सहायक मास्टर (हिंदी) – 01पद
सहायक मास्टर (कंप्यूटर साइंस) – 01पद
कला शिक्षक – 01पद
संगीत शिक्षक – 01पद
एलडीसी– 01पद
वार्ड बॉय– 02पद
आवेदन कैसे करें:
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर उसे विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिन के भीतर (18 जून 2016 तक)‘प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़-312021’ को भेज सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि से 21 दिन के भीतर (18 जून 2016 तक)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation