भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), सिरमौर ने नॉन - टीचिंग पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 03 नवंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. –आईआईएमएस/पर्सनेल/225/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 03 नवंबर 2017
पदों का विवरण :
कुल पद - 13
•मुख्य प्रशासनिक अधिकारी - 01 पद
•लाइब्रेरियन - 01 पद
•वित्त परामर्शदाता और मुख्य लेखा अधिकारी - 01 पद
•प्रशासनिक अधिकारी - 01 पद
•भंडार और क्रय अधिकारी- 01 पद
•निदेशक के सचिव- 01 पद
•वरिष्ठ पुस्तकालय और सूचना सहायक (दस्तावेजीकरण कार्य) - 01 पद
•लेखाकार - 01 पद
•कार्यालय सहायक - 02 पद
•वैयक्तिक सहायक - 02 पद
•अटेंडेंट – चपरासी - 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•लाइब्रेरियन–पूर्ववर्ती योग्यताओं के प्रत्येक स्तर पर न्यूनतम 60% अंकों सहित लाइब्रेरी साइंस / इन्फॉर्मेशन साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री. लाइब्रेरी साइंसेज में पीएचडी डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•मुख्य प्रशासनिक अधिकारी - 55 वर्ष
•लाइब्रेरियन - 50 वर्ष
•वित्त परामर्शदाता और मुख्य लेखा अधिकारी - 45 वर्ष
•प्रशासनिक अधिकारी / भंडार और क्रय अधिकारी / निदेशक के सचिव / वरिष्ठ पुस्तकालय और सूचना सहायक (दस्तावेजीकरण कार्य) / लेखाकार - 40 वर्ष
•कार्यालय सहायक / वैयक्तिक सहायक / अटेंडेंट – चपरासी - 35 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार/परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
आवेदन-पत्र 03 नवंबर 2017 को रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन-पत्रों के प्रिंटआउट प्रमाणपत्रों की स्वयं सत्यापित प्रतियों और आईआईएम, सिरमौर के पक्ष में आहरित और पाँवटा साहिब में देय रु. 500/- के मूल डिमांड-ड्राफ्ट के साथ “समन्वयक, भर्ती (गैर-शैक्षणिक), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), सिरमौर, रामपुर घाट रोड, पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश– 173025 को भेजे जाने हैं.
आवेदन-शुल्क :
रु. 500/-
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला अभ्यर्थियों को आवेदन-शुल्क से छूट प्राप्त है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation