इन मोबाइल एप्स पर सर्च करें अपने लिए सूटेबल पार्ट टाइम जॉब्स

Oct 21, 2021, 22:06 IST

इन दिनों गूगल प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे मोबाइल एप्स आपके लिए उपलब्ध हैं जो आपका मनोरंजन करने के साथ ही आपकी जानकारी भी बढ़ाते हैं और जिन एप्स की मदद से आप अपने लिए कोई सूटेबल पार्ट टाइम जॉब्स भी सर्च कर सकते हैं.

Some Mobile Apps that can help You to find Your Dream Part-time Jobs
Some Mobile Apps that can help You to find Your Dream Part-time Jobs

आजकल  आपके मोबाइल्स या स्मार्ट फ़ोन्स आपके जीवन का खास  हिस्सा बन चुके हैं. आप अपने स्मार्ट फ़ोन्स से अब एग्जाम प्रिपरेशन, मनोरंजन, ऑनलाइन गेम्स, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट्स या इंटरनेट बैंकिंग जैसे तकरीबन सभी काम केवल कुछ ही मिनटों में पूरे कर लेते हैं. अब आप  अपने स्मार्ट फ़ोन्स पर वीडियोज़ के माध्यम से काफी कुछ सीख लेते हैं और अपना मनोरंजन कर लेते हैं. अब गूगल प्ले स्टोर पर ढेरों ऐसे मोबाइल एप्स आपके लिए उपलब्ध हैं जो आपका मनोरंजन करने के साथ ही आपके लिए कोई सूटेबल पार्ट टाइम जॉब्स सर्च करने में भी आपकी काफी मदद कर सकते हैं. इन दिनों कई पार्ट टाइम जॉब्स के लिए तो आपका स्मार्ट फ़ोन या एप होना एक अनिवार्य शर्त बन चुका है.

रोज़मर्रा के जीवन से अगर हम एक लेटेस्ट उदाहरण लें तो जरा इस बात पर गौर करें कि, आपको अगर कैब बुक करनी हो तो आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड किये गए ओला या उबेर एप पर क्लिक करके 2-3 मिनट में ही अपने लिए मनचाही कैब मंगवा सकते हैं. इसी तरह आजकल स्विगी, फ़ूड पांडा या ज़ोमेटो मोबाइल एप पर लोग मनचाहा खाना ऑर्डर करते हैं. इसलिए, ये एप भी लोगों को रोज़गार दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ ऐसे मोबाइल एप्स की चर्चा की जा रही है जो आपको एक सूटेबल पार्ट टाइम जॉब हासिल करने में मददगार साबित होंगे जैसेकि:  

नोट्सजेन – स्टूडेंट्स के लिए नोट्स बनाकर करें कमाई

अगर आपने अभी तक यह ऐप इंस्टाल नहीं किया है तो इसे तुरंत अपने स्मार्ट फ़ोन में इंस्टाल कर लें. नोट्सजेन एक बेहतरीन एजुकेशनल ऐप है और विभिन्न एकेडेमिक कोर्सेज के नोट्स या सूचना एकत्रित करने के मामले में यह ऐप स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा ऐप साबित हुआ है. यह ऐप एक ऐसा प्लेटफॉर्म मुहैया करवाता है जहां विभिन्न एकेडेमिक फ़ील्ड्स के छात्र वेबसाइट पर उल्लिखित टॉपिक पर अपने हैंडरिटन नोट्स अपलोड कर सकते हैं. जब भी कोई यूजर उन नोट्स को डाउनलोड करता है तो हैंडरिटन नोट्स अपलोड करने वाले स्टूडेंट्स को अपने नोट्स के लिए एक निश्चित राशि मिल जाती है.

यह ऐप आमतौर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि कैट, आईएस, जीमैट और जीईई से संबद्ध स्टडी नोट्स, प्रोजेक्ट्स, असाइनमेंट्स और प्रेजेंटेशन्स स्वीकार करता है.

रोपोसो – फैशन डिजाइनिंग के स्टूडेंट्स के लिए बढ़िया प्लेटफॉर्म

रोपोसो लेडीज और जेंट्स के लिए एक फैशन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स अपने फैशन लाइफस्टाइल वीडियोज, लिंक्स और डू इट योरसेल्फ (DIYs) शेयर कर सकते हैं. यंग फैशन ग्रेजुएट्स और फैशन डिजाइनिंग पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को इस प्लेटफॉर्म पर अपने क्रिएटिव डिज़ाइन्स दिखाने का ऑप्शन मिलता है जिससे वे कमाई कर सकते हैं.  

अर्बनक्लैप – पार्ट टाइम जॉब के लिए बेहतर एप

अर्बनक्लैप भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन मार्केट्स में से एक है जो फोटोग्राफी, योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम क्लीनिंग एंड रिपेयरिंग और म्यूजिक कोर्सेज जैसी कई केटेगरियों में भरोसेमंद सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने जुनून के अनुसार एक केटेगरी चुनने का अवसर देता है. स्टूडेंट्स अपनी पसंदीदा केटेगरी में क्लाइंट्स को अपनी सर्विसेज ऑफर करना शुरू कर सकते हैं और अपनी सर्विसेज के लिए एक निश्चित राशि चार्ज कर सकते हैं. अब, आप अपने जुनून को ही अपनी पार्ट टाइम जॉब बना सकते हैं और अब, अर्बनक्लैप आपको अपने जुनून से धन कमाने का मौका उपलब्ध करवाता है.

ओला कैब सर्विस – ड्राइविंग करके कमायें धन

आजकल, ओला भारत में टॉप कैब एग्रीगेटर कंपनी बन चुकी है जो कैब सर्विसेज उपलब्ध करवाती है. इनके पास खासकर, उन 18 वर्ष की आयु से ऊपर के यंग स्टूडेंट्स के लिए ड्राइविंग ऑप्शन मौजूद है जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो. ऐसे छात्र कैब ड्राईवर की जॉब के लिए यहां अप्लाई कर सकते हैं.

इसलिये, अगर आपको ड्राइविंग करना काफी पसंद है तो आप अपने खाली समय में अपने ड्राइविंग के शौक को पूरा करने के साथ-साथ अब रूपये भी कमा सकते हैं.

OLX – अपना गैर जरुरी समान बेचकर कमायें रूपये

OLX किसी भी जगह से किसी भी समय सेकेंडहैंड प्रोडक्ट्स खरीदने और बेचने के लिए सबसे मशहूर ऑनलाइन मार्केटप्लेस बन चुका है. आपको सिर्फ अपने प्रोडक्ट की पिक्चर अपलोड करनी है. फिर, आपको अपने प्रोडक्ट को बेचने का विज्ञापन करने के लिए एक बढ़िया टैगलाइन लिखनी होगी. अगर आपके पास कोई ऐसा सामान है जो अब आपके लिए गैर-जरुरी है लेकिन, शायद किसी अन्य व्यक्ति को उस सामान की काफी जरूरत हो तो आप OLX पर अपने उस गैर-जरुरी सामान को बेचकर कुछ पैसे कमा सकते हैं.

कैन्वेरा – करें फोटोज़ क्लिक और कमायें धन

कैन्वेरा भारत की विश्वसनीय ऑनलाइन फोटोग्राफी कंपनी है जो पेशेवरों और उभरते हुए फोटोग्राफर्स को ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है जहां इन सबके बिजनेस इंटरेस्ट एवं आवश्यकताएं पूरी हो सकें. यह ऐप मुख्य रूप से फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स के लिए ही बनाया गया है.

अगर आपको फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी का जुनून है तो आपके पास अपने फोटोग्राफी प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो इस प्लेटफॉर्म पर अपलोड और प्रदर्शित करके अच्छे पैसे कमाने की संभावना है.

इसलिये, अब आपको इंतज़ार किस बात का है?.....तुरंत अपने स्मार्ट फ़ोन पर ये एप्स इंस्टाल करें और कॉलेज के दिनों में अपना जुनून पूरा करते हुए कमाई भी करें.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News