सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए 5000 से अधिक रिक्तियों की अंतिम तिथि इस सप्ताह समाप्त हो रही है. जी हाँ, इन नौकरियों की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में मात्र 6 दिन बचे हैं और यदि अभी तक आपने इनके लिए आवेदन नहीं किया है तो फिर आप एक बहुत ही शानदार अवसर हाथ से गंवा सकते हैं
रेलवे की नौकरियों हमेशा से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं को आकर्षित करती रही हैं. आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि न केवल रेलवे बल्कि विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और बैंकों में भी ढेरों नौकरियां अभी आपके लिए उपलब्ध है जिनके आवेदन की अंतिम तिथि अभी तक बाकि है. इन वेकेंसी पर अगर आप नजर देंगे तो इनमे सेना, नौसेना में वेकेंसी के साथ ही प्रोफेसर और लेक्चरर की नौकरियां, विभिन्न टेक्नीकल पदों, ग्रुप 'सी' और 'डी' के वेकेंसी के साथ ही रिसर्च प्रोजेक्ट्स जॉब (जेआरएफ, एसआरएफ, पीए, आरए आदि) से संबंधित ढेरों नौकरियां भी इनमे शामिल हैं.
उम्मीदवारों का सुझाव दिया जाता है वे इन पदों के लिए आवेदन जल्दबाजी में नहीं करें क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार की गलती से वे एक अवसर से हाथ धो सकते हैं. इसलिए यह आवश्यक हैकि वे सरकारी अधिसूचना के माध्यम से पात्रता मानदंड के विवरणों जैसे शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अनुभव आदि को ध्यान से देखें. यह ध्यान रखें कि आवेदन पत्र को संबंधित भर्ती संगठन तक अंतिम तिथि तक पहुंच जाना चाहिए.
इस सप्ताह समाप्त होने वाले सभी नौकरियों की सूची निम्न है.
19 दिसंबर
CESTAT में निकली डिप्टी एवं अस्सिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों के लिए वेकेंसी
साहित्य अकेडमी में मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए वेकेंसी
तटरक्षक में फिटर पदों के लिए वेकेंसी
आईसीएआर-आई आई एचआर बंगलुरु में 8 पदों के लिए वेकेंसी
एम्स नई दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 09 पदों के लिए वेकेंसी
आई टी आई बॉम्बे में सिक्यूरिटी ऑफिसर पदों के लिए वेकेंसी
20 दिसंबर
कोचीन पोर्ट ट्रस्ट में मरीन इंजीनियर पदों के लिए वेकेंसी
ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में अस्सिस्टेंट स्टाफ पदों के लिए वेकेंसी
EPFO में डायरेक्टर सहित 233 पदों पर वेकेंसी
SKUAST में असिस्टेंट और टाइपिस्ट में 10 पदों के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कारपोरेशन में 91 लाइन अटेंडेंट पदों के लिए करें आवेदन
20 दिसंबर
नागपुर मेट्रो में डिप्टी सीपीएम पदों के लिए वेकेंसी
CMOH बर्दवान में लैब टेक्नीशियन के 2 पदों पर वेकेंसी
ICAR-CIFA ने जूनियर रिसर्च फेलो पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
जीएमडीसी में सहायक प्रबंधक पदों के लिए वेकेंसी
पंजाब पीएसी में ऑडिट इंस्पेक्टर के 578 पदों पर वेकेंसी
उत्तराखंड विद्युत् नियामक में वेकेंसी
ITI में फाइनेंस प्रोफेशनल के 20 पदों के लिए वेकेंसी
एएसआरबी नई दिल्ली में 51 पदों के लिए वेकेंसी
21 दिसंबर
चाचा नेहरु बाल चिकित्सालय में मेडिकल फैकल्टी के 15 पदों पर वेकेंसी
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सिद्धा में 14 फैकल्टी पदों पर वेकेंसी
राजस्थान पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के 233 पदों पर वेकेंसी
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में ड्राइवर के पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation