ग्रोथ और इंटरेस्ट के अलावा नौकरी का चयन करते समय पैसा सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है और इसी कारण से ग्रेजुएशन से ही स्टूडेंट्स उच्च वेतन वाले व्यवसाय या कोर्सेज के विषय में सोचना शुरू कर देते हैं. क्योंकि वित्तीय सुरक्षा केवल मानसिक संतुष्टि या शांति ही नहीं प्रदान करती है बल्कि इससे लाइफ में कई अन्य क्षेत्रों में भी काम करने के अवसर प्राप्त होते हैं.
यहां, हम आपको 6 प्रोफेशनल कोर्सेज की सूची प्रदान कर रहें हैं, जिसमें से किसी एक को करने के बाद आपको अच्छे पैकेज वाली आकर्षक नौकरी मिल सकती है.
मैनेजमेंट
संगठनात्मक कौशल के साथ एक प्रसिद्ध मैनेजमेंट कॉलेज से मैनेजमेंट की डिग्री लेने के बाद आपको बहुत अच्छे पैकेज वाली नौकरी मिलने की संभावना होती है. लगभग हर इंडस्ट्री में ऐसे प्रोफेशनल युवाओं की मांग है. ऐसे युवाओं के लिए करियर के बहुत अवसर मौजूद है. मैनेजमेंट में ग्रेजुएट या फिर पोस्ट ग्रेजुएट करने के बाद आप किसी कंपनी में काम करने के अतिरिक्त अपना खुद का स्टार्ट-अप बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आजकल स्टार्ट-अप बिजनेस का दौर है.
मेडिकल स्टडीज
अपने काम से जुड़े सम्मान, गरिमा और संतोष जैसे गैर-लाभकारी फायदे के अतिरिक्त डॉक्टरों को उनके काम के लिए बहुत अच्छी सैलरी मिलती है. यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जो हमेशा डिमांड में रहेगी. आज के असंतुलित और व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग अक्सर अस्वस्थ्य रहते हैं और उन्हें हमेशा डॉक्टर के परामर्श की आवश्यक्ता होती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंसी:
किसी चार्टर्ड एकाउंटेंट का किसी भी बड़े या छोटे कंपनी में बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है. वह ऑडिटिंग के लिए कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड को बनाए रखता है और उसे अपडेट करता है. साथ ही टैक्स से सम्बंधित मुद्दों पर उनको सलाह देने के साथ साथ उनकी रक्षा करता है. चूँकि हर संस्थान के लिए पैसा बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए वे चार्टर्ड एकाउंटेंट को वेतन के रूप में अच्छी खासी रकम देने को तैयार होते हैं.
एविएशन स्टडीज
एविएशन सेक्टर में बढ़ते ग्रोथ के कारण यहाँ लोगों के लिए रोजगार के अवसरों में कई गुना वृद्धि हुई है. अपनी रूचि तथा अपने रोल के आधार पर आप ग्राउंड स्टाफ या एअरक्रियु स्टाफ के रूप में कार्य कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स को अच्छे वेतन दिए जाते हैं और जो लोग यात्रा करना पसंद करते हैं उन्हें और वरीयता दी जाती है.
मर्चेंट नेवी
इस क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए उच्च प्रतिस्पर्धा है, लेकिन एक बार प्रवेश स्तर की जटिलताओं को पार कर लेने के बाद मैरिन इंजीनियर, नेविगेशन अधिकारी, विद्युत तकनीकी अधिकारी,कैप्टन आदि शीर्ष पदों पर नियुक्ति के बाद बहुत अच्छी सैलरी मिलती है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस इंजीनियरिंग
इस अपरंपरागत पाठ्यक्रम के अंतर्गत ऑफशोर ड्रिलिंग के मुनाफे में भारतीय सरकार की भागीदारी के कारण इस क्षेत्र के कर्मचारियों को अच्छी रकम का भुगतान किया जाता है.
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग:
एक अच्छा सॉफ्टवेयर किसी भी वेबसाइट के लिए जरूरी है. आजकल यह अधिकांश संगठनों के लिए पैसे कमाने के प्रमुख साधनों में से एक है.इसी वजह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग आजकल बढ़ती जा रही है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर वर्क फ्रॉम होम की सुविधा वाले कार्यों के अतिरिक्त अपना एक कोचिंग संस्थान खोल कर भी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं.
लॉ
मौद्रिक लाभों के अतिरिक्त ऐसे कई अनेक लाभ हैं जो एक लॉयर को मिलते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक अच्छी कमाई वाला काम है विशेषकर सरकारी अभियोजकों के लिए.
इन कोर्सेज के अतिरिक्त ऐसे कई करियर विकल्प हैं जिन्हें अपनाकर अच्छी खासी रकम कमाई जा सकती है. उदाहरण के लिए इंटरटेनमेंट इण्डस्ट्री में नेटवर्किंग और प्रतिभा के बल पर अकूत सम्पति कमाई जा सकती है.
अपनी रूचि और पर्याप्त नॉलेज के आधार पर एक अच्छे कोर्स का चयन कर आप अपनी मंजिल हासिल कर सकते हैं. आपको यह सलाह दी जाती है कि अगर आप चयन को लेकर उलझन में हैं तो किसी करियर एनालिस्ट की मदद लें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation