Aditya Srivastava UPSC CSE 2023 AIR 1: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी हो गए हैंI इस बार सीएसई परीक्षा में 1,016 उम्मीदवार सफ़ल हुए हैंI परीक्षा में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया हैI इस समय आदित्य हैदराबाद की पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैंI जागरण के साथ बातचीत में आदित्य के पिता अरुण श्रीवास्तव ने खास बात की उनके पिता ने बताया कि आदित्य की पूरी जर्नी काफी प्रभावशाली है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सीएमएस लखनऊ की अलीगंज शाखा से पूरी की और 12वीं कक्षा में 95% अंकों के साथ पास की हैI
श्रीवास्तव ने अपने वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास की है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक किया और वहीं से उन्होंने पढाई के क्षेत्र में गोल्ड मैडल प्राप्त किया हैI
साल 2021 में आदित्य ने यूपीएससी में 485 रैंक हासिल की थी और वो अभी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं, 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।
Aditya Srivastava UPSC CSE 2023 मल्टी नेशनल कंपनी में कर चुके हैं काम
आदित्य ने आईआईटी कानपुर बीटेक और एमटेक करने के बाद लगभग डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य भी किया है। नौकरी से संतुष्ट न होने के कारण उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की आदित्य ने घर पर ही रहते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए ये सफलता हासिल की है।
Aditya Srivastava UPSC CSE 2023 माता पिता का रहा योगदान
आदित्य अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते हैंI उनके पिता अजय श्रीवास्तव सीएजी लखनऊ में आडिट ऑफिसर हैं। जबकि उनकी माँ आभा श्रीवास्तव एक हाउस वाइफ हैंI ऑल इंडिया में पहला रैंक पाने के बाद आदित्य ने अपने पिता से फोन पर कहा कि “पापा लग रहा है ज्यादा हो गया हैं।”
Aditya Srivastava UPSC CSE 2023 क्या कहा आदित्य के स्कूल की प्रिंसिपल ने
आदित्य ने अपने स्कूली शिक्षा लखनऊ के अलीगंज स्थित सीएमएस ने पूरी की हैI आइये जाने आदित्य के स्कूल की प्रिंसिपल ने पीटीआई से बातचीत में क्या कहा -
VIDEO | "Aditya Srivastava studied in this school since the very beginning, from montessori to Class 12. The boy had cleared the UPSC Civil Services and his rank was 216 for which he was selected in the IPS. He has been undergoing training at IPS Academy in Hyderabad. Alongside,… pic.twitter.com/mwvbxsZ4LD
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2024
Aditya Srivastava UPSC CSE 2023 दोस्तों ने मनाई खुशी![]()
सिविल सेवा परिणाम 2023 के जारी होते ही परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों में ख़ुशी की लहर हैI परीक्षा में टॉपर रहे आदित्य के दोस्तों को जब ये पता चला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा ख़ुशी में उनके दोस्तों ने उन्हें गोद में उठा लियाI आदित्य इस समय आईपीएस की ट्रेनिंग पर हैं जिसमें उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में हुई हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation