Air India AIASTL Recruitment 2019: एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AIATSL) ने तिरुचिरापल्ली इंटरनेशनल एअरपोर्ट (सदर्न रीजन) में कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर कस्टमर एजेंट, हैंडीमैन, हैंडी वीमेन, रैंप सर्विस एजेंट एवं यूटिलिटी-कम-रैंप ड्राईवर के रिक्त पोस्टों पर भर्ती हेतु Notification जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2019 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू-
तिथि- 15 दिसंबर 2019
समय- पूर्वाहन 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक.
वेन्यू- BBOT MARCEL RC हायर सेकेंडरी स्कूल, SEMBATTU, एअरपोर्ट (पोस्ट) तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु- 620007
रिक्ति विवरण:
कस्टमर एजेंट- 17 पद
हैंडीमैन/हैंडीवीमेन- 23 पद
रैंप सर्विस एजेंट- 2 पद
यूटिलिटी-कम-रैंप-ड्राईवर- 4 पद
शैक्षणिक योग्यता:
कस्टमर एजेंट- Candidates ने 10+2+3 पैटर्न में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो तथा उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना आवश्यक है.
हैंडीमैन- उम्मीदवार 10वीं पास हो एवं अंग्रेजी भाषा पढ़ने एवं समझने में सक्षम हो.
रैंप सर्विस एजेंट- Candidates के पास मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/प्रोडक्शन/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त 3 वर्षीय डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए Official Notification PDF लिंक पर क्लिक करें.
यूटिलिटी एजेंट-कम-रैंप ड्राईवर- कैंडिडेट्स 10वीं पास हो एवं HMV ड्राइविंग लाइसेंस हो.
आयु सीमा:
सामान्य- 28 वर्ष
ओबीसी- 31 वर्ष
एससी/एसटी- 33 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 15 दिसंबर 2019 को BBOT MARCEL RC हायर सेकेंडरी स्कूल, SEMBATTU, एअरपोर्ट (पोस्ट) तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु- 620007 में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स: WBPRB, UPPCL, BAOU, DMRC, UPSC अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
ESIC अस्पताल, इंदौर में 28 सीनियर रेजिडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
शिक्षा विभाग, गुजरात भर्ती 2019: 1239 शिक्षण सहायक/एकेडमिक असिस्टेंट पोस्टों के लिए करें अप्लाई
सिक्किम यूनिवर्सिटी भर्ती 2019: रजिस्ट्रार, नर्सिंग अटेंडेंट एवं अन्य पोस्टों के लिए करें अप्लाई
आवेदन शुल्क-
500 रुपया (एक्स-सर्विसमन/एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं.)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation