असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) ने ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट सहित अन्य 2857 पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 31 अक्टूबर 2018 तक आवेदन भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
• आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
पद का विवरण
• एएओ (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर): 60 पद
• ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट: 1000 पद
• लाइट व्हीकल ड्राईवर: 25 पद
• सहायक: 872 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• एएओ (असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर):
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स,साइंस,कॉमर्स में न्यूनतम 55% अंकों के साथ ग्रेजुएट या बीकॉम में कुल मिलाकर 55% अंकों के साथ समकक्ष योग्यता या ऑनर्स / मेजर सब्जेक्ट(बीकॉम) 55% अंकों के साथ या मैथ के साथ आर्ट्स या साइंस ग्रेजुएट होना चाहिए 55% अंकों के साथ या 55% अंकों के साथ स्टेटिसटिक्स से ग्रेजुएट या मैथ/स्टेटिसटिक्स में ऑनर्सके साथ बीए/बी एससी होनी चाहिए.
• ऑफिस कम फील्ड असिस्टेंट:
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम एचएसएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.
• लाइट व्हीकल ड्राईवर:
एचएसएलसी या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ में कम से कम 2 (दो) साल के पेशेवर ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए और यातायात नियमों और एलएमवी / एचएमवी ड्राइविंग में कुशल होना आवश्यक.
• पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा
18 से 44 साल
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.apdcl.org/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation