सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स हमेशा से टॉप प्रायोरिटी रही है. अगर आप भी सरकारी नौकरी के लिये प्रयासरत है और आप एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स के लिए ही इन्तजार कर रहे थे तो हाल में विभिन्न संगठनों में घोषित एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स को हरगिज नजरअंदाज नहीं करें. सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर, IIIT रायपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, तिरूचिरापल्ली जैसे संगठनों में एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब्स का निकलना आपके लिए किसी सुनहरा अवसर से कम नहीं है.
पढाई के साथ साथ उम्मीदवारों द्वारा सरकारी संगठनों द्वारा घोषित सभी रिक्तियों की जानकारी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देखना एक मुश्किल भरा कार्य होता है. आपके सुविधा के लिए हमने उन रिक्तियों को आपके लिए इकठ्ठा किया है जिनकी घोषणा हाल के महीने में हुई है.
उपर्युक्त उल्लिखित पदों के साथ-साथ अन्य रिक्त पदों से समबन्धित विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें: जैसा कि आप जानते है कि आवेदन के अंतर्गत दो प्रकार में मोड अपनाए जाते हैं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन. कई संगठन आवेदक के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करते हैं तो कुछ ऑफ़लाइन मांगते हैं. इसलिए या आवश्यक है कि किसी भी संगठन के द्वारा पदों के लिए आवेदन करने के पहले आप अधिसूचना को ठीक से पढ़ें.
सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में सीनियर इंजीनियर पदों के लिए निकली है वेकेंसी
सेंट्रल टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर (सीटीटीसी) भुवनेश्वर, ने सीनियर इंजीनियर और एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार 23 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
IIIT रायपुर में जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर और अन्य पदों की भर्ती
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलोजी (IIIT), नया रायपुर ने असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर, जूनियर फाइनेंस ऑफिसर और स्टाफ नर्स के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 18 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, तिरूचिरापल्ली में निकली 08 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व अन्य वेकेंसी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, तिरूचिरापल्ली ने 08 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 15 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
NHM केरल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं अन्य पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
NHM केरल (आरोग्यकेरलम) ने ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर (रिलीज मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट) और सीनियर डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर सह एसक्यूएल डेवलपर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी 2018 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
CIPET में एडमिन असिस्टेंट, एकाउंट असिस्टेंट और टेकनीशियन की वेकेंसी
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने एडमिन असिस्टेंट, एकाउंट असिस्टेंट और टेकनीशियन पद पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पद के लिए पात्र उम्मीदवार 14 फरवरी 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
कन्याकुमारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों के लिए करें आवेदन
कन्याकुमारी डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी ने जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए 22 जनवरी 2018 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation