आंध्र प्रदेश कमीशनरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन (AP CSE) ने आंध्र प्रदेश टीचर एलिजीबिलिटी टेस्ट (APTET 2017) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है. APTET 2017 का आयोजन 21 फरवरी 2018 से 03 मार्च 2018 तक किया जाना है.उम्मीदवार जिन्होंने पेपर I एवं पेपर II या पेपर I एवं पेपर III के लिए आवेदन किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
APTET – दिसम्बर 2017 का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ आंध्र प्रदेश द्वारा राज्य के 13 डिस्ट्रिक्ट में किया जायेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगा जिसके द्वारा आंध्र प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में प्राइमरी/सेकेंडरी ग्रेड टीचर के रिक्त पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. वैसे उम्मीदवार जो कक्षा I से V तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए पपेर I होगा एवं जो कक्षा VI से VIII के लिए टीचर बनना चाहते हैं उन्हें पेपर II परीक्षा देना होगा.
APTET परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे जिसके हल के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारत होंगे. किसी भी गलत उत्तर के लिए अंक नही काटे जायेंगे. प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में होंगे.
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक से APTET 2017 के लिए हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
गवर्नमेंट टीचर कैसे बनें? जानने के लिए देखें वीडियो
Comments
All Comments (0)
Join the conversation