IBPS/SBI Prelims 2021 को Attempt करने के लिए Time Management Tips

Jul 27, 2021, 14:21 IST

इस लेख के माध्यम से हम IBPS PO Prelims के लिए Time Management और Order of Attempts से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

Time Management Tips
Time Management Tips

IBPS/SBI 2021: Banking Exams को अटेम्प्ट करते समय Time Management और Order of Attempts की भूमिका सबसे अहम् होती है. इनका ध्यान रखकर कोई भी उम्मीदवार एग्ज़ाम में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता है.

इस लेख के माध्यम से हम IBPS PO Prelims के लिए Time Management और Order of Attempts से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे.

उससे पहले हम एग्ज़ाम के पैटर्न के बारे में जानेंगे

IBPS PO Prelims Exam Pattern

IBPS PO Prelims के लेटेस्ट Exam Pattern के अनुसार आपको एग्ज़ाम में तीन सेक्शंस मिलेंगे और हर एक सेक्शन को हल करने के लिए 20 Minutes का समय मिलेगा यानी तीनो Sections को हल करने के लिए एक घंटा.

Name of Test

No. of Questions (Maximum Marks)

Time Allotted for Each Test

English Language

30 Questions (30 Marks)

20 Minutes

Quantitative Aptitude

35 Questions (35 Marks)

20 Minutes

Reasoning Ability

35 Questions (35 Marks)

20 Minutes

Total

100 Questions (100 Marks)

1 Hour

एग्ज़ाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और इसे क्वालीफाई करने के लिए आपको सेक्शनल कट-ऑफ के साथ-साथ ओवरआल कट-ऑफ भी क्लियर करना होगा.

हर एक सेक्शन में आपको तीन तरह के सवाल मिलेंगे

I. Easy

II. Average 

III. Difficult

हर सेक्शन को Attempt करते समय आपको Easy सवालों को पहले हल करना चाहिए और उसके बाद Average.

अगर अंत में समय बचता है तो ही Difficult सवालों को Attempt करें अन्यथा उन्हें मत छुए.

Exam में सभी सवालों को हल करने की कोशिश न करें क्योंकि एग्ज़ाम में जानबूझकर कुछ Twisted सवाल रखें जाते हैं जिन्हें हल करने में ज़्यादा समय लगता है.

आइये अब जानते हैं कि हर एक Section में ज़्यादा से ज़्यादा सवालों को Accuracyके साथ हल करने के लिए Order of Attempts  क्या होना चाहिए

1. English Language

Banking Exams में ये सेक्शन सबसे ज़्यादा स्कोरिंग होता है इस सेक्शन में उन सवालों को पहले हल करें जिन्हे हम आसानी से 100% Accuracy के साथ हल कर सकते हैं.

यानी कि Error Spotting, Cloze Test, Fillers और Reading Comprehension के Antonyms & Synonyms से जुड़े प्रश्न हमे पहले हल करने चाहिए।

इसके बाद हमे Reading Comprehension के शेष सवालों को हल करना चाहिए और उसके बाद बाकी के बचे सवालों को.

Video: IBPS PO 2018 की तैयारी के लिए Word Power Made Easy को कम समय में कैसे पढ़ें


2. Quantitative Aptitude

इस सेक्शन में हमें Simplification, Approximation, Quadratic Equations और फिर Data Interpretations के सवाल हल करने चाहिए.

Miscellaneous Word Problems को आखिरी में हल करना चाहिए. Miscellaneous Word Problems में ऐसे प्रश्न पहले हल करने चाहिए जिनकी Language शार्ट और सिंपल हो. बड़े और Twisted सवालों को सबसे आखिर में करें.

3. Reasoning Ability

इस सेक्शन में Inequalities, Syllogism, Coding Decoding, Blood Relation, Direction और Distance से जुड़े सवालों को सबसे पहले हल करें.

इसके बाद Puzzles और Seating Arrangement के सवालों को ध्यान पूर्वक हल करें.

Puzzles और Seating Arrangement में भी उसे पहले हल करें जो आसान लगे इसके बाद बाकी के प्रश्नों को हल करें.

तो ये थी IBPS PO Prelims को Attempt करने के लिए Time Management और Order of Attempts से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जिनका ध्यान रखकर आप इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News