आज कल Fitness Band या Smart Band को लेकर Students में बहुत क्रेज है और धीरे-धीरे Watch की जगह Fitness Band या Smart Band ने ली है. बहुत से लोग Smart Watch को भी पसंद कर रहे हैं. लेकिन कीमतों को देखते हुए लोगो का रुजहान Fitness Band लोगो (खासकर Students) की पहली पसंद है.
आजकल बहुत से Fitness Band या Smart Band बहुत ही कम कीमत पर मार्किट में उपलब्ध है और आज इस आर्टिकल द्वारा हम आपको कुछ बेहद पॉपुलर Fitness Bands या Smart Bands के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. हम आपको कुछ चुनिंदा Fitness Band के बारे में बताएंगे और साथ में उनके Features के बारे में भी बताएंगे. इससे आप अपने लिए उपयुक्त फिटनेस बैंड का चुन सकते हैं.
कीमत और विशेष ऑफर्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें (Price कम हो गये है - अभी चेक करें)
ख़ास फीचर्स:
• 0.95” OLED टच स्क्रीन
• कलर डिस्प्ले
• स्क्रीन ब्राइटनेस कंट्रोल करने की सुविधा
• 50 Metres डेप्थ तक Water Resistant
• 17 दिन का Standby टाइम
• मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड (Outdoor & Indoor Run, Walking, Indoor & Outdoor Cycling, Pool Swim इत्यादि)
• स्मार्ट फ़ोन अस्सिस्टें: स्टॉपवॉच & टाइमर, अलार्म, फ़ोन फाइंडर
• नोटिफिकेशन रिमाइंडर: Caller ID, SMS, e-mail, Weather Reports, Calendar & Social Apps
अपने विशेष फीचर्स के कारण ये Fitness Band या Smart Band बहुत लोकप्रिय हो रहा है. इसका AMOLED Touch Screen (कलर) डिस्प्ले इस प्राइस रेंज (Rs.1999 से 2,599) में उपलब्ध अन्य Fitness Band के मुक़ाबले काफी बड़ा है. इसके आलावा इस बैंड में आपको अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी जैसे Smart Assistant और Notification Reminders. इस बैंड को आप Bluetooth के द्वारा अपने स्मार्टफ़ोन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको Caller ID, SMS, e-mail, Weather Reports, Calendar जैसी चीजे अपने बैंड के डिस्प्ले पर दिखेंगी। इसके आलावा Stopwatch & timer; Find your phone; Alarm reminder जैसी चीजें भी आप इस बैंड में इस्तेमाल कर सकते हैं. 50 Meters डेप्थ तक Water Resistant होने के कारण आप इसे बारिश में भी पहन कर घूम सकते हैं और इसे पहन कर Swimming भी कर सकते हैं.
OnePlus, Vivo और Samsung Phones पर मिल रहा Heavy Discount: अभी चेक करें
लैपटॉप खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान ज़रूर रखें
कीमत और विशेष ऑफर्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें (Price कम हुआ है, अभी चेक करें)
ख़ास फीचर्स:
• Whatsapp Message और SMSs इस बैंड पर डिस्प्ले होंगे
• फ़ोन का कैमरा आप बैंड के द्वारा रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं
• IPX6 रेटेड
• 10 दिन की बैटरी लाइफ
• कॉल अलर्ट
• Vibrating अलार्म
• फ़ोन फाइंडर (GPS tracking तकनीक का इस्तेमाल)
अपने ख़ास Design और Features की वजह से ये Band भी Youngsters के बीच काफी लोकप्रिय है. इस बैंड को आप स्मार्टफ़ोन से ब्लूटूथ द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं। इस बैंड के द्वारा आप अपने स्मार्टफोन का कैमरा भी कंट्रोल कर सकते हैं।
कीमत और विशेष ऑफर्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें (Price कम हुआ है, अभी चेक करें )
ख़ास फीचर्स:
• 20 Days बैटरी लाइफ (आटोमेटिक हार्ट रेट मापने वाला फीचर ऑन रखने पर 3-9 Days)
• 0.78” OLED टच स्क्रीन
• Caller का नाम और Notifications (जैसे WhatsApp Messages) स्क्रीन पर देख सकते हैं.
• 50 Metres डेप्थ तक Water Resistant, मतलब बारिश का कोई असर नहीं पड़ेगा
• Phone Unlock, Call Reject जैसे फीचर्स आप इस बैंड से कर सकते हैं
अपनी दमदार क्वालिटी की वजह से MI Fitness Band 3 सिर्फ India ही नहीं बल्कि पूरे World में फेमस है. इसका बड़ा OLED Touch Screen डिस्प्ले, 20 दिन की Battery Life, Daily Step Count और Heart Rate & Sleep Quality Monitoring जैसे खास फीचर्स से लैस है. इस आप Bluetooth द्वारा अपने Android फ़ोन से कनेक्ट कर सकते है और Google Play Store में मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध MI App द्वारा इसके सभी फीचर्स का आनंद ले सकते हैं. 50 Meters डेप्थ तक Water Resistant होने के कारण आप इसे बारिश में भी पहन कर घूम सकते हैं.
कीमत और विशेष ऑफर्स जानने के लिए यहाँ क्लिक करें (Price कम हुआ है, अभी चेक करें)
ख़ास फीचर्स:
• 50 Metres डेप्थ तक Water Resistant (मतलब आप इसे पहन कर कम गहराई वाले पूल में भी जा सकते हैं)
• हार्ट मॉनिटरिंग
• 30 Days बैटरी बैकअप (आटोमेटिक हार्ट रेट मापने वाला फीचर ऑन रखने पर 1 Week)
• स्लीप मॉनिटरिंग
• Caller ID और call rejection.
दो हज़ार के प्राइस सेगमेंट में ये बैंड भी काफी लोकप्रिय है और अपने फीचर्स की वजह से MI Band 3 को कड़ी टक्कर देता है. इस बैंड का सबसे ख़ास फीचर है इसमें मौजूद अलग-अलग कस्टम मोड (जैसे Swimming, Running इत्यादि). आप Accurate डाटा पाने के लिए अपनी Activity के अनुसार कोई भी मोड सेलेक्ट कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation