JEE, NEET Free Coaching Yojna 2023: बिहार के छात्रों के लिए सुनहरा मौका, जानें क्या है बिहार फ्री कोचिंग योजना और कैसे करें इसके लिए आवेदन ?

Aug 17, 2023, 17:52 IST

Bihar JEE, NEET Free Coaching Yojna 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, बिहार के छात्रों के लिए एक बड़ी योजना ले कर आया हैI इस योजना के जरिये न केवल बिहार के छात्रों को जेईई और नीट की निशुल्क कोचिंग करवाई जायेगी बल्कि इस कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को रहने और खाने की भी फ्री सुविधा दी जाएगीIआइये जानें इस कोचिंग योजना से जुड़ी पूरी जानकारी I 

बिहार के छात्रों को मिलेगी NEET JEE की निशुल्क कोचिंग
बिहार के छात्रों को मिलेगी NEET JEE की निशुल्क कोचिंग

JEE  NEET Free Coaching Yojna 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) बिहार में जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग योजना लेकर आया हैI इस योजना के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और इच्छुक छात्र 21 अगस्त तक 100 रु के भुगतान शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैंI इस योजना के लिए छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा I जबकि मुफ्त कोचिंग योजना के लिए परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त को किया जाएगाI इस कोचिंग योजना के लिए शिक्षकों की नियुक्ति भी की जायेगी जिन्हें अंतिम रूप से चयन के बाद 4 लाख रु तक का मानदेय दिया जायेगाI  बोर्ड ने दो वर्षीय कोचिंग प्रोग्राम राज्य के लिए नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में स्थित विद्यालयों का चयन भी कर लिया है और इसकी सूची भी जारी कर दी गयी हैI  

JEE, NEET Free Coaching Yojna 2023 क्या है ?   

   बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) छात्रों की शैक्षणिक क्षमता को पोषित करने और उन्हें उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दृष्टिकोण के अनुरूप, बोर्ड ने एक सराहनीय पहल शुरू की है - इंजीनियरिंग (जेईई) और मेडिकल (एनईईटी) प्रवेश परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग, भोजन और छात्रावास सुविधाओं के साथ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन छात्रों का समर्थन करना और उनका उत्थान करना है जिन्होंने असाधारण शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया है।

जेईई और एनईईटी जैसी अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में गुणवत्तापूर्ण कोचिंग के महत्व और इसकी भूमिका को पहचानते हुए, बीएसईबी ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और जीवविज्ञान में अनुभव और प्रतिष्ठित संकाय को तैनात करने की योजना बनाई है। ये कोचिंग केंद्र अनुभवी संकाय सदस्यों से सुसज्जित होंगेI इनमें पढ़ाने वाले शिक्षिकों को विषय का गहन ज्ञान होगा और वे प्रवेश परीक्षाओं की जटिलताओं से अच्छी तरह वाकिफ होंगे।

कोचिंग के अलावा, बीएसईबी पात्र छात्रों को भोजन और छात्रावास की सुविधा प्रदान करके अतिरिक्त प्रयास करता है। कई छात्रों के सामने आने वाली वित्तीय बाधाओं को समझते हुए, बोर्ड यह सुनिश्चित करता है कि छात्रों को पौष्टिक भोजन और एक सुरक्षित और आरामदायक रहने का माहौल मिले। कोचिंग, भोजन और आवास से जुड़े वित्तीय बोझ को दूर करके, बीएसईबी यह सुनिश्चित करता है कि प्रतिभाशाली छात्र पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और मेडिकल संस्थानों में प्रवेश पाने के अपने सपनों को साकार कर सकें।

बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की यह पहल न केवल छात्रों को अकादमिक रूप से समर्थन देती है बल्कि समान अवसरों और समावेशिता को बढ़ावा देकर उन्हें सशक्त भी बनाती है। यह सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करता है और विभिन्न पृष्ठभूमि के छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग और मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद करता है।

कुल मिलाकर, जेईई और एनईईटी उम्मीदवारों के लिए भोजन और छात्रावास सुविधाओं के साथ बीएसईबी का मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम बिहार में प्रतिभा को बढ़ावा देने और शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

JEE, NEET Free Coaching Yojna 2023 के लिए कौन से छात्र हैं आवेदन के योग्य ?

वे सभी छात्र और छात्राएं जिन्होंने मैथ्स में न्यूनतम 80 अंक और विज्ञान में न्यूनतम 80 अंक तथा दोनों विषयों को मिलाकर 200 में से कम से कम 170 अंक प्राप्त किये होंI  

JEE, NEET Free Coaching Yojna 2023 कैसे करें आवेदन ?

इच्छुक और योग्य छात्र बिहार निशुल्क कोचिंग योजना के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

स्टेप-1 : coaching.biharboardonline.com पर जायें 

स्टेप-2 : होम पेज पर स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें 

स्टेप-3 : दिए गए इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ कर एक्सेप्ट बटन पर क्लिक करें 

स्टेप-4 : रजिस्ट्रेशन पैनल पर दिए गए यूनिक आईडी अथवा रोल कोड और रोल नंबर दर्ज कर अपनी योग्यता चेक करें 

स्टेप-5 : अपने लॉग इन क्रेडेंशियल प्राप्त कर लॉग इन करें 

स्टेप-6 : फार्म में मांगे गए विवरण को दर्ज करें 

स्टेप-7: फार्म को सेव करें 

स्टेप-8: आवेदन शुल्क जमा करें 

23 अगस्त को जारी होगा परीक्षा का एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड की इस मुफ्त कोचिंग के इच्छुक अभ्यर्थी नोटोफिकेशन देखने या आवेदन करने के लिए वेबसाइट https://coaching.biharboardonline.com पर जा सकते हैंI इसके लिए सौ रुपये आवेदन शुल्क देना होगाI आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड 23 अगस्त को जारी किया जाएगाI 

किन स्कूलों में मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा 

जिला

शिक्षण संस्थान का नाम एवं पता

पटना

राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर पटना

मुजफ्फरपुर

बीबी कॉलेजिएट मोतीझील, मुजफ्फरपुर

भागलपुर 

जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग पोस्ट भागलपुर सिटी

पूर्णियां

जिला स्कूल, नियर भट्टा बाजार, पूर्णियां

सहरसा

जिला स्कूल समाहरणालय रोड (सदर अस्पताल के पूरब) सहरसा

दरभंगा

जिला स्कूल (नाका नंब 06के समीप) लहेरियासराय दरभंगा

छपरा 

विश्वेश्वरी सेमिनारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक, नंदन पथ, छपरा

मुंगेर

जिला स्कूल छोटी केलावाड़ी मुंगेर

गया

हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल, सरकारी बस स्टैंड के समीप थाना सिविल लेन, गया

 

           

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News