बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC असिस्टेंट एग्जाम 2018-19 का आंसर की जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जो BPSC असिस्टेंट एग्जाम (प्रीलिम्स) 2018-19 में शामिल हुए थे वे बिहार लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. अगर किसी भी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी किये गये आंसर की पर आपत्ति हो तो वे 1 अप्रैल 2019 तक या इससे पहले अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि BPSC असिस्टेंट एग्जाम (प्रीलिम्स) 2018-19 का आयोजन 17 मार्च 2019 को राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर किया गया था. आयोग ने विज्ञापन 08/2018 तिथि 29 अक्टूबर 2018 के माध्यम से 51 सहायक (असिस्टेंट) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे.
उम्मीदवारों का चयन दो चरण की चयन प्रक्रिया के तहत किया जायेगा जो प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के रूप में होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवार चयन के अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation