BRO Driver MTS Admit Card 2019: रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत, बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (बीआरओ) में ड्राईवर, मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. बीआरओ के अंतर्गत ड्राईवर, मल्टी स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड संगठन के अधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in से अपना डाउनलोड कर सकते हैं.
बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन ने आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में से चयनित उम्मीदवारों का लिस्ट भी जारी कर दिया है जो फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और प्रैक्टिकल टेस्ट में हिस्सा ले सकेंगे. उम्मीदवार जारी हुए कट ऑफ लिस्ट में अपने मार्क्स की जाँच भी कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन ने पिछले दिनों ड्राईवर, मल्टी स्किल्ड वर्कर, ऑपरेटर सहित कुल 778 पदों के लिए अधिसूचना (विज्ञापन संख्या 01/2019) जारी किया था.
डीवीआरएमटी कैट फेज III
डीवीआरएमटी कैट और ईडब्ल्यूएस फेज IV
BRO Driver Admit Card 2019: कैसे करें एडमिट करे डाउनलोड
- सबसे पहले संगठन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ-bro.gov.in.
- होम पेज पर मौजूद “व्हाट्स न्यू सेक्शन” को क्लिक करें.
- सेक्शन के अंतर्गत लिंक-List of Candidate DVRMT (UR)) for whom call letters issue for appearing physical efficiency Test and Practical को क्लिक करें.
- एक नया विंडो खुलेगा जहाँ आपको पीईटी और प्रैक्टिकल टेस्ट से संबंधित लिस्ट का पीडीएफ मिलेगा.
- पीडीएफ को डाउनलोड कर भविष्य के लिए एक कॉपी सुरक्षित रखें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation