देश-दुनिया के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स की पारिवारिक, सामाजिक और आर्थिक स्थितियां अलग-अलग होती हैं. लेकिन फिर भी, चाहे कोई लड़की हो या कोई लड़का, सबसे बड़ी दुविधा हरेक सुबह इन दोनों ही के सामने यह आती है कि ‘आज क्या पहनकर कॉलेज जायें?’ जब कॉलेज स्टूडेंट्स रोज़ाना अपने क्लास-मेट्स और कॉलेज फ्रेंड्स को मॉडर्न और फैशनेबल ड्रेसेस के साथ-साथ लेटेस्ट और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ में देखते हैं तो उनके मन में भी रोज़-रोज़ फैशनेबल ड्रेसेस और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर अपने कॉलेज/ यूनिवर्सिटी जाने की तीव्र इच्छा उठती है. दरअसल अपनी आर्थिक स्थिति के कारण अधिकांश स्टूडेंट्स ऐसा नहीं कर पाते हैं और अपने कॉलेज के दिनों में ही मन मसोस कर रह जाते हैं. उन्हें समझ नहीं आता कि वे क्या करें?.....ऐसे में कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई पर भी काफी खराब असर पड़ता है. लेकिन चिंता मत करें क्योंकि जब भी आप किसी शॉप पर कोई सुंदर ड्रेस देखेंगे तो आपको अपने खाली वॉलेट की चिंता नहीं करनी होगी क्योंकि हम यहां आपके कम खर्च या लिमिटेड बजट में ही फैशनेबल वार्डरोब रखने के कुछ बहुत बढ़िया टिप्स दे रहे हैं:
- ऑनलाइन शॉपिंग में मिल रही छूट का उठायें लाभ
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के शुरू होने से हमारे शॉपिंग मेथड्स में काफी बदलाव आया है. सस्ते बजार में शॉपिंग करने के बजाय, अब हम मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर स्क्रीन्स का उपयोग करने लगे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में अधिकांश बजट शॉपर्स भी अब बेहतरीन डील्स, डिस्काउंट्स, कूपन्स और मौसम समाप्त होने पर लगने वाली सेल्स से बहुत अधिक लाभ उठाते हैं जैसेकि उन्हें कहीं से सोना मिल गया हो. ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप अपनी विश-लिस्ट या कार्ट में अपनी ड्रेस रख सकते हैं और एंड ऑफ़ सीजन सेल्स के दौरान उन पर मिलने वाली भारी छूट का पूरा फायदा उठा सकते हैं.
- ड्रेसेस वाले गिफ्ट्स रहेंगे फायदेमंद
जब आप बड़े हो जाते हैं तो अधिकांश लोग आपसे पूछते हैं कि आपको अपने जन्मदिन में या ऐसे ही किसी विशेष अवसर पर क्या चाहिए? ऐसे अवसरों का फायदा उठायें और उन्हें अपने वार्डरोब के लिए जरुरी कपड़ों की इमेजेज भेजें. खासकर, अपने परिवार के सदस्यों को; उन्हें आपके लिए कुछ अच्छा और उपयोगी खरीदकर देने में काफी ख़ुशी मिलेगी.
- रिटेल स्टोर में पार्ट टाइम जॉब करके पायें डिस्काउंट
ऐसा करने से आपको दो लाभ मिलेंगे. पहला लाभ यह है कि आप कुछ एक्स्ट्रा पॉकेट मनी कमा सकेंगे और दूसरा फायदा यह मिलेगा कि अधिकांश रिटेल स्टोर ओनर्स अपने एम्प्लॉइज को अपनी शॉप से समान खरीदने पर डिस्काउंट देते हैं. एक ख़ास बात, कभी अपने एम्प्लॉयर को यह न पता चलने दें कि आपने यह जॉब केवल एम्प्लोयी डिस्काउंट्स प्राप्त करने के लिए ज्वाइन की है.
कॉलेज आर्ट स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा मनी कमाने के कुछ कारगर टिप्स
- पार्टी वियर्स का करें सही इस्तेमाल
हम सबके पास विशेष अवसरों पर पहने जाने वाले कपड़े काफी होते हैं जो हम सिर्फ किसी पार्टी या बड़े फंक्शन्स में ही पहनते हैं लेकिन कॉलेज में उन कपड़ों को अक्सर पहनने पर विचार करें. विशेषकर तब, जब आपका कॉलेज किसी दूसरे शहर में हो और आप किसी हॉस्टल में रहते हों. ऐसे मामले में आप कभीकभार अपने घर जायेंगे और जिसका सीधा-सा मतलब है कि आप पारिवारिक पार्टीज और फंक्शन्स में कम ही शामिल होंगे. इसलिये, उन विशेष अवसर पर पहने जाने वाले कपड़ों का उपयोग कम ही होगा तो फिर, क्यों न उन कपड़ों को आप जब-तब अपने कॉलेज में पहन लें?
- एक्सेसरीज से लायें अपनी ड्रेस में बदलाव
हम सब के पास अपनी वार्डरोब में ऐसे कई कपड़े होते हैं जो बिलकुल सादे और रंगहीन लगते हैं और हम उन्हें यह सोचकर अपनी अलमारी के किसी कोने में धकेल देते हैं कि कभी इन कपड़ों को नहीं पहनेंगे. लेकिन उन कपड़ों को अपनी अलमारी के कोनों से बाहर निकालने के बारे में विचार करें और उन कपड़ों को कुछ बढ़िया एक्सेसरीज के साथ पहनें. कुछ बढ़िया एक्सेसरीज खरीदने के लिए कम दामों पर फंकी आर्टिफीसियल ज्वेलरी बेचने वाले रोड साइड स्टॉल्स और सस्ती मार्केट्स को छान डालें.
कॉलेज की पढ़ाई करते हुए पैसे कमाने के कुछ कारगर टिप्स
- पुरानी ड्रेसेस करवा लें डाई
यह हमारे वार्डरोब में बेकार पड़े कपड़ों के उपयोग का एक अन्य तरीका है. ऐसे कपड़े जिनका रंग अब आपको पसंद नहीं है, आप पहनना छोड़ देते हैं. लेकिन क्या कभी आपने उन कपड़ों के रंगों के साथ प्रयोग करने के बारे में सोचा है. खासकर तब, अगर आपके पास हल्के रंग वाले कई कपड़े रखे हों तो आप इन कपड़ों को गहरे रंगों में आसानी से डाई करवा सकते हैं.
- एक्सपर्ट टेलर और आपकी ड्रेसेस
अपने पुराने कपड़े छोड़ने के बजाय इस सलाह को नजरअंदाज करने से पहले एक गहरी सांस लें और यह टिप अवश्य पढ़ें. कितनी ही बार ऐसा होता है कि आप कोई बहुत ही सुंदर डिज़ाइनर कपड़ा देखते हैं और यह सोच कर हैरान होते हैं कि क्या आप यह कपड़ा खरीद सकेंगे? आपके साथ बहुत बार ऐसा होता है...यही सही है ना. अच्छा, यह टिप आपकी वार्डरोब में डिज़ाइनर लुक वाले कपड़ों के आपके सपनों को साकार करने में कारगर साबित होगा. अपने टेलर को वह स्टाइल दिखायें जिसमें आप अपना कपड़ा सिलवाना चाहते हैं और उसे कपड़ा सिलने के लिए देदें और देखते ही देखते, आपकी वार्डरोब में बढ़िया डिज़ाइनर लुक वाला कपड़ा रखा होगा. कपड़ों पर खर्च कम करने के लिए, थोड़े चतुर बनें और ऑफ़-सीजन या एंड सीजन सेल्स में कपड़े खरीदने के लिए पहले से ही योजना बना कर रखें. यह भी सुनिश्चित कर लें कि पहले दो-तीन दिन में ही आप इन स्लेस में शॉपिंग करने चले जायेंगे क्योंकि पहले दो-तीन दिन तक ही सारा अच्छा समान बिक जाता है.
ये बिंदास हॉस्टल लाइफ टेक्ट्स हैं कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बहुत उपयोगी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation