छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वह छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर की अधिकारिक वेबसाईट www.psc.cg.gov.in के माध्यम से परीक्षा परिणाम की जानकारी कर सकते है या डाउनलोड कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 'राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017' के अंतर्गत सहायक अभियंता (सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के क्रमांक संख्या 13/ 2017 पर अधिसूचित की गई थी.
'राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017' दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की गई थी. प्रथम पाली की परीक्षा सवेरे 10 बजे से 12.30 तक आयोजित की गई. इसमें सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. दूसरी पाली में इंजीनियरिंग (सिविल, मेकेनिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) विषय से संबंधित प्रश्न थे. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की गई.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 27 अक्टूबर 2017 को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017 के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से 26 रिक्त पदों की भर्ती की जनि है. ऑनलाइन परीक्षा जिला अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर एवं रायपुर के परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई. यह जानकारी आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.पीएससीडॉटसीडॉटजीडॉटजीओवीडॉटइन (www.psc.cg.gov.in) पर भी उपलब्ध है.
उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच करने के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं या सीधे लिंक के माध्यम से परिणाम पृष्ठ पर पहुंच सकते हैं.
उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.psc.cg.gov.in पर जाएं.
राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017 रिजल्ट @ www.psc.cg.gov.in के लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट पेज खुलने के बाद उम्मीदवार संबंधित परिणाम पर क्लिक कर सकते हैं.
सभी आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन पर क्लिक करें.
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, रायपुर राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2017 रिजल्ट
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation