छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम-2017 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में कुल 880 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. परीक्षा में सफल उम्मीदवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की अधिकारिक वेबसाईट www.psc.cg.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट डाउन लोड कर सकते है या चेक कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा के विभिन्न 299 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की थी. जिसके माध्यम से नायब तहसीलदार, मजिस्ट्रेट सहित अन्य पदों पर भर्ती की जानी थी. उम्मीदवारों को 07 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका था. इन पदों के लिए कुल 122584 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया.
18 फरवरी 2018 को प्रदेश के 16 जिला मुख्यालय केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. परीक्षा में कुल 101943 उम्मीदवार सम्मिलित हुए. प्रारंभिक परीक्षा में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने कुल 4247 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2017 की लिखित परीक्षा 22, 23, 24, एवं 25 जून 2018 को आयोजित की. जिसमे 880 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए. इस मामले में कुछ उम्मीदवारों ने सम्बन्धित हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है, आधिकारिक जानकारी के अनुसार न्यायलय का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा.
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू शेड्यूल वेब साईट पर अलग से घोषित किया जाएगा.
कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट:
उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की अधिकारिक वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा
उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा.
फिर लिंक पर पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम-2017 अधिकारिक सूचना पीडीएफ डाउनलोड
Comments
All Comments (0)
Join the conversation