MP Board 10th, 12th result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) 10वीं और 12वीं के परिणाम 25 मई को दोपहर 12:30 बजे री कर दिया गया है. इसके संदर्भ में बोर्ड की ओर से एक प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी गयी है.
Check MP Board (MPBSE) 10th Result 2023 – Declared (Result Available Here) |
Check MP Board (MPBSE) 12th Result 2023 – Declared (Result Available Here) |
मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा के लिए तारीख और समय की पुष्टि करते हुए एक ऑफिसियल प्रेस नोट जारी किया है. रिजल्ट 25 मई को दोपहर 12:30 बजे एमपी बोर्ड रिजल्ट लिंक mpresult.nic.in पर एक्टिवेट कर दिए गए है.
मौली नेमा ने 12वीं कक्षा में टॉप रैंक हासिल की है, उसके बाद सोनाक्षी परमार और समिता वर्मा ने दूसरी रैंक और आर्या ने तीसरी रैंक हासिल की है.
MP Board 12th Result 2023: 8.42 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. एमपीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2023 में कुल 55.28% छात्रों ने सफलता हासिल की है. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने 58.75% पास प्रतिशत हासिल किया है, जबकि लड़कों को केवल 52% अंक मिले हैं.
MP Board Class 12 Results 2023: मौली नेमा ने किया टॉप!
2022 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 634350 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 629381 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 457066 छात्रों ने 72.72 प्रतिशत के कुल औसत परिणाम के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की.
MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें सबसे पहले!
मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) का रिजल्ट छात्र इन चार तरीकों से सबसे पहले देख सकते है. जिसमें Digilockers (डिजिलॉकर्स), Umang (उमंग) ऐप, एसएमएस (SMS), और IVRS (आईवीआरएस) के तरीके शामिल किये गए है. चलिये जाने इनके स्टेप्स.
MPBSE Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर्स पर कैसे देखें!
Digilockers (डिजिलॉकर्स) भारत सरकार द्वारा जारी एक डिजिटल लॉकर सिस्टम जिस पर कोई भी अपने डॉक्यूमेंट डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकता है. MP बोर्ड के रिजल्ट को भी छात्र Digilockers के माध्यम से देख सकते है.
स्टेप-1 डिजीलॉकर वेबसाइट- digilocker.gov.in पर विजिट करें या आप अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. स्टेप-2 अब वेबपेज के ऊपरी बाएँ कोने में, साइन अप पर क्लिक करें स्टेप-3 अपना आधार कार्ड नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, वैध मोबाइल फोन नंबर, ईमेल पता, आधार संख्या और छह अंकों का सिक्यूरिटी पिन दर्ज करें. स्टेप-4 अब स्टूडेंट्स अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें. स्टेप-5 अब, छात्र 'शिक्षा' कैटेगरी के अंतर्गत, मध्य प्रदेश बोर्ड चुनें स्टेप-6 अब छात्र मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 को सेलेक्ट करें स्टेप-7 अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते है. |
MPBSE Result 2023: उमंग (Umang) ऐप से कैसे देखें एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023:
उमंग (Umang) ऐप भी भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म है. यह ऐप सभी प्रमुख सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराता है.
MP बोर्ड के छात्र भी अपना रिजल्ट उमंग (Umang) ऐप के माध्यम से देख सकते है. इसके लिए छात्रों को नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप-1 सबसे पहले छात्रों को उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा. स्टेप-2 अब छात्र अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ओटीपी (OTP) माध्यम से लॉगिन करें स्टेप-3 इसके बाद आपको एग्जाम रिजल्ट सेक्शन में जाना होगा. स्टेप-4 रिजल्ट सेक्शन में MP बोर्ड रिजल्ट सेलेक्ट करें और क्लिक करें स्टेप-5 अब छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट 2023 देख सकते है. स्टेप-6 छात्र अपने उमंग प्रोफ़ाइल पर अपने परिणाम की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं. |
MPBSE Result 2023: SMS पर एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें?
MP बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र SMS (Short Message Service) के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते है.
स्टेप 1: अपने मोबाइल फोन पर SMS एप्लिकेशन में, दिए गए फॉर्मेट में एक नया SMS टाइप करें. स्टेप 2: MPBSE10 (स्पेस) रोल नंबर या MPBSE12 (स्पेस) रोल नंबर स्टेप 3: इसे 56263 पर भेज दें. स्टेप 4: एमपी बोर्ड रिजल्ट कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर SMS के रूप में प्राप्त हो जायेगा. |
IVRS (Interactive Voice Response System) से कैसे देखें अपना रिजल्ट:
IVRS (Interactive Voice Response System) एक टेलीफोन/मोबाइल आधारित तकनीक है. जिस पर छात्र अपना MP बोर्ड रिजल्ट 2023 देख सकते है. IVRS सिस्टम का उपयोग करके छात्र बिना इंटरनेट कनेक्शन के अपना रिजल्ट देख सकते है.
स्टेप-1 IVRS का उपयोग करके परिणाम प्राप्त करने के लिए, छात्रों को दिए गए ऑफिसियल टोल-फ्री नंबर पर कॉल करना होगा स्टेप-2 कॉल करते समय, छात्रों को उनके रोल नंबर और अन्य डिटेल्स की आवश्यकता होगी स्टेप- 3 IVRS सिस्टम छात्र द्वारा प्रदान की गयी जानकारी को चेक करेगा और पुष्टि के बाद आपके रिजल्ट की जानकारी देगा. |
MPBSE Result: एडमिट कार्ड खो जानें की स्थिति में कैसे देखें रिजल्ट!
यदि किसी छात्र का एडमिट कार्ड खो गया है, तो भी छात्र अपना एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट देख सकते है. इसके लिए बोर्ड ने क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान की है. इसके लिए छात्र एमपी बोर्ड मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड के माध्यम से अपना रोल नंबर प्राप्त करके अपना रिजल्ट ऊपर बताये गए किसी भी माध्यम से चेक कर सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation