CGBSE 10th, 12th Result 2023 OUT: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स लिस्ट, ट्रेंड एनालिसिस सहित सभी स्टैट्स यहां देखें

Jun 8, 2023, 15:17 IST

CGBSE 10th, 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड के इस बार के 10वीं-12वीं कक्षाओं के एग्जाम में साढ़े 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसके लिए राज्य में 2418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 10वीं में 3 लाख 37,293 और बारहवीं में 3 लाख 27,935 छात्र-छात्राएं  शामिल हुए थे.

छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के टॉपर्स, ट्रेंड एनालिसिस सहित सभी स्टैट्स यहां देखें
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट के टॉपर्स, ट्रेंड एनालिसिस सहित सभी स्टैट्स यहां देखें

CGBSE 10th, 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) की परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट cgbse.nic.in 2023 result और results.cg.nic.in पर देख सकते है. इसके संदर्भ में छत्तीसगढ़ बोर्ड ने रिजल्ट 2023 नोटिफिकेशन 9 मई  को जारी कर दिया था.

सीबीएसई 12वीं के भी नतीजे जारी:

 CBSE Result 2023: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित हो गए गए है. इस वर्ष लगभग 16.9 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जो 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किये गए थे. 
CBSC द्वारा घोषित किए गए 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत (99.91) सर्वाधिक रहा. जिसके बाद बेंगलुरु का पास प्रतिशत (98.64) रहा. चेन्नई, दिल्ली पश्चिम और चंडीगढ़ टॉप-5 रीजन में शामिल हैं. नोएडा रीजन में सबसे कम पास प्रतिशत (80.36) है.

CGBSE रिजल्ट 2023 की 12वीं की परीक्षा में कुल 79.96% छात्र पास हुए वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 75.05% छात्र पास हुए. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में पास प्रतिशत अधिक है. 

रायपुर की विधि भोसले (Vidhi Bhosle) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में टॉप किया है, विवेक अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है और रितेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. 

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2023 की 10वीं की परीक्षा में राहुल यादव ने टॉप करके अपना नाम रोशन किया है.

कक्षा 12वीं में इस वर्ष कुल 79.96% छात्र पास हुए, जिसमे 75.36% छात्र और 83.64% छात्राएं पास हुई. इस बार के रिजल्ट में, पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.66% की वृद्धि दर्ज की गयी है.   

कक्षा 10वीं में इस वर्ष कुल 75.05% छात्र पास हुए, जिसमे 70.26% छात्र और 79.16% छात्राएं पास हुई. इस बार के रिजल्ट में, पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.82% की वृद्धि दर्ज की गयी है.   

छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर cgbse.nic.in 2023 result और results.cg.nic.in पर देख सकते है. छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना CGBSE रिजल्ट 2023 देख सकते है. छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 की पूरी तैयारी कर ली गयी है साथ ही छात्रों के मार्क्स वेबसाइट पर अपलोड भी किया जा चुका है.

छात्र ऐसे देखें CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023: 

छात्र नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना CGBSE 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 देख सकते है.

स्टेप 1: छात्र ऑफिसियल वेबसाइट - cgbse.nic.in पर विजिट करें

स्टेप 2: 'हाई स्कूल रिजल्ट 2023' / 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: छात्र अब रोल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.

स्टेप 4: अब 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5: छात्रों को अब cgbse.nic.in 2023 रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

स्टेप 6: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं या 12वीं 2023 को डाउनलोड करें.

SMS के माध्यम से कैसे चेक करें रिजल्ट?

छत्तीसगढ़ बोर्ड 2023 की परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट ऑफ़ लाइन मोड या SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते है. इसके लिये छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

सीजीबीएसई 12वीं और 10वीं का परिणाम 2023 देखने के लिए अपने फोन से छात्र नीचे दिए गए फॉर्मेट में SMS भेजें.

CG12 (स्पेस) रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें

CG10 (स्पेस) रोल नंबर और इसे 56263 पर भेज दें

उदाहरण के लिए इसे देखें: CG12 123456789 और 56263 पर भेज दें

साढ़े 6 लाख से ज्यादा छात्र हुए शामिल:

छत्तीसगढ़ बोर्ड के इस बार के 10वीं-12वीं कक्षाओं के एग्जाम में साढ़े 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसके लिए राज्य में 2418 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 10वीं में 3 लाख 37,293 और बारहवीं में 3 लाख 27,935 छात्र-छात्राएं  शामिल हुए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च को संपन्न हुई थी. 

CGBSE बोर्ड रिजल्ट 2023- हाइलाइट्स

बोर्ड का नाम 

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE)

रिजल्ट का नाम 

CGBSE 10वीं रिजल्ट 2023

CGBSE 12वीं रिजल्ट 2023

रिजल्ट डेट 

10 मई, 2023 (दोपहर 12 बजे)

रिजल्ट वेबसाइट

cgbse.nic.in 2023 result

results.cg.nic.in

रिजल्ट मोड 

ऑनलाइन 

छतीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का ग्रेडिंग सिस्टम:

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा रिजल्ट ग्रेड के रूप में जारी किया जाता है. ग्रेडिंग सिस्टम के तहत परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर ग्रेड प्रदान किया जाता है. ग्रेडिंग सिस्टम की टेबल नीचे दी गयी है-      

छतीसगढ़ बोर्ड ग्रेडिंग सिस्टम:

ग्रेड 

अंक 

ग्रेड पॉइंट (10वीं)

ग्रेड पॉइंट (12वीं)

A1

91-100

10

10

A2

81-90

9

9

B1

71-80

8

8

B2

61-70

7

7

C1

51-60

6

6

C2

41-50

5

5

D

33-40

4

4

E1

21-32

NA

C

E2

00-20

NA

C

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं  टॉपर्स लिस्ट 2023:

रैंक टॉपर्स का नाम पास परसेंटेज
1 राहुल यादव 98.83
2 सिकंदर यादव 98.67
3 पिंकी यादव 98.17
3 सूरज पेनक्रा 98.17
4 अदिति भगत 98.00
4 रिया हलदर 98.00
5 भूपेंद्र सेस 98
6 भूमि वार्टे 97.67
6 चित्रशी साहू 97.67
6 आदित्य राज गुप्ता 97.67

सीजीबीएसई कक्षा 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2022:

रैंक 

टॉपर्स का नाम 

मार्क्स 

1

सोनाली बाला, सुमन पटेल

592

2

कमलेश सरकार, आशिफा शाह, दामिनी वर्मा, जय प्रकाश कश्यप, मुस्कान अग्रवाल, कहफ अंजुम

589

3

हर्षिका चौरड़िया, मीनाक्षी प्रधान, कृष कुमार, ग्रीतु चंद्रा

588

4

सौम्या यादव, साक्षी सिंह कुशवाहा

587

5

प्रेम बिस्वास, विवेक कुमार देवांगन, हिमांगी हलदर, खिरमती राठिया, नेहा तिवारी, देवकी पटेल, रीतू साव

586

सीजीबीएसई कक्षा 12 टॉपर्स लिस्ट 2023:

रायपुर की विधि भोसले (Vidhi Bhosle) ने छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2023 में टॉप किया है, विवेक अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है और रितेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया है. 

रैंक 

टॉपर्स का नाम 

पास परसेंटेज

1

विधि भोसले 

98.20

2

 विवेक अग्रवाल

97.40

3

 रितेश कुमार

96.80

4

न्यासा देवांगन

96.60

4

रेशम खत्री

 96.60 

4

संस्कार देवांगन

96.60

5

दिव्या

96.40

6

निशांत देशमुख 

96.20

6

रितु बंजारे 

96.20

6

झरना साहू 

96.20 

CGBSE 12वीं रिजल्ट 2023: टॉप 30 कैंडिडेट्स की लिस्ट यहां देखें 

1 विधि भोसले
2 विवेक अग्रवाल
3 रितेश कुमार
4 रेशम खत्री
5 संस्कार देवांगन
6 दिव्या
7 निशांत देशमुख
8 रितु बंजारे
9 झरना साहू
10 कृति अग्रवाल
11 प्रिया रोहरा
12 आंचल कसार
13 आनंद कुमार आदिले
14 देवाशीष देवांगन
15 प्रियल देवांगन
16 नेहा निषाद
17 दिव्या सुनवार
18 कुंदन बियानी
19 मुस्कान सिंह
20 आदित्य सोनी
21 ख्याति साहू
22 गोविंद आदित्य
23 श्रेया पाण्डेय
24 दीपिका पटेल
25 रानी महाना
26 रानी महाना
27 बलवीर
28 कृष्णा सिखेरिया
29 नंदिनी साहू
30 देवकुमार देवांगन


सीजीबीएसई कक्षा 12 टॉपर्स लिस्ट 2022:

रैंक 

टॉपर्स का नाम 

मार्क्स 

1

वर्षा देवांगन

471

1

रितेश कुमार साहू

478

1

खुशबू वाधवानी

482

1

संजना वर्मा

471

1

बिमल कुमार

460

1

माधुरी प्रणय पाण्डेय

470

1

श्रेया पाण्डेय

475

1

प्रिया निषाद

462

1

कुंती साव

491

1

तानिया ताम्रकार

460

1

साक्षी गुप्ता

469

1

लक्ष्मी अग्रवाल

469

1

जिनेन्द्र बरिहा

474

1

अंजू

464

सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट- स्टैट्स

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 337567 उपस्थित हुए थे, जिसमें 152891 छात्र और 56790 छात्राएं शामिल हुए है.

कक्षा 10वीं में इस वर्ष कुल 75.05% छात्र पास हुए, जिसमे 70.26% छात्र और 79.16% छात्राएं पास हुई. इस बार के रिजल्ट में, पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.82% की वृद्धि दर्ज की गयी है.    

वर्ष 

कुल पास % 

गर्ल्स पास % 

बॉयज पास % 

कुल स्टूडेंट्स 

2023 

75.05% 79.16 70.26 337567

2022

74.23

78.84

69.07

3,63,301

2021

100

-

-

4,67,261

2020

73.62

-

-

लगभग 3.84 लाख

2019 

68.2

77.7

68.25

,82,955

2018 

77

79.4

74.45

4,42,060

2017

61.04

62.06

59.86

3,86,349

2016

73.43

75.83

71.19

4, 50,000

सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट- स्टैट्स

कक्षा 12वीं में इस वर्ष कुल 79.96% छात्र पास हुए, जिसमे 75.36% छात्र और 83.64% छात्राएं पास हुई. इस बार के रिजल्ट में, पिछले वर्ष की अपेक्षा 0.66% की वृद्धि दर्ज की गयी है.   

वर्ष 

कुल पास % 

गर्ल्स पास % 

बॉयज पास % 

कुल स्टूडेंट्स 

2023 

79.96% 83.64 75.36 3,23,625

2022

79.30

81.15

77.03

2,87,485

2021

97.43

98.06

96.06

4,67,261

2020

78.59

-

-

लगभग 2,50,000

2019 

78.45

77.7

68.25

,2,59,944

2018 

75.92

74.9

73.65

2,72,000

2017

76.36

79.05

73.7

2,71,599

2016

73.43

75.83

71.19

4,12,729

 

Bagesh Yadav
Bagesh Yadav

Senior Executive

Bagesh Yadav is an experienced content professional with over 5 years of expertise covering education, national and international affairs, and general news. He has contributed to leading platforms like Ajayvision Education and Only IAS. Bagesh specializes in crafting impactful content, including current news articles, trending stories, sports updates, world affairs, and engaging infographics. Committed to quality and audience engagement, he consistently delivers content that informs, inspires, and drives results. He's currently working as a Senior Content Writer for the Current Affairs sections of Jagranjosh.com. He can be reached at bagesh.yadav@jagrannewmedia.com Languages: Hindi, English Area of Expertise: National, International, and general news beats, Sports writing, Current affairs Honors & Awards: NA Certification: Certified in Web Content Writing, Advanced Google Analytics, IFCN Fact Check, and Professional Writing, with specialized training in Fact Checking and Social Media Management.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News