डॉ. बालासाहेब सावंत कोंकन कृषि विद्यापीठ (डीबीएसकेकेवी) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर क्लर्क एवं मिस्त्री के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 12 जून 2017 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
•वॉक-इन-इंटरव्यू: 12 जून 2017
पदों का विवरण
•असिस्टेंट प्रोफेसर (फीशरीज इंजीनियरिंग): 1 पद
•असिस्टेंट प्रोफेसर (मेकेनिकल इंजीनियरिंग): 1 पद
•जूनियर क्लर्क: 1 पद
•मिस्त्री (सिविल): 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
•असिस्टेंट प्रोफेसर (फीशरीज इंजीनियरिंग): फीशरीज इंजीनियरिंग / फीशरीज इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी में पीएचडी या फीशरीज इंजीनियरिंग / फीशरीज इंजीनियरिंग एवं
टेक्नोलॉजी में एमएससी और आइसीएआर/यूजीसी/सीएसआइआर द्वारा आयोजित नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट योग्यता या यूजीसी के अनुरूप स्टेट लेवल इलिजिबिलिटी टेस्ट (एसएलईटी)/ स्टेट इलिजिबिलिटी टेस्ट (एसईटी).
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 12 जून 2017 को सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन एवं दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतिलिपियों के साथ शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है – ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ इंसट्रक्टर, डॉ. बालासाहेब सावंत कोंकन कृषि विद्यापीठ (डीबीएसकेकेवी), दापोली, जिला - रत्नागिरी -415712.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
कलाक्षेत्र फाउंडेशन में डायरेक्टर की वेकेंसी, 15 जून के पहले करें आवेदन
सीमा सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एवं अन्य वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation