जीवन के किसी भी क्षेत्र में बिना लक्ष्य निर्धारित किये सफलता हासिल करना बालू से तेल निकलने की प्रक्रिया जैसा है. अगर लक्ष्य ही निर्धारित नहीं हो तो हमें किस राह जाना है यही पता नहीं चलेगा और जब यही पता नहीं तो फिर मंजिल पर कैसे कोई पहुँच सकता है? बिना रास्ता जाने मंजिल तक पहुँचना दुष्कर ही नहीं असंभव भी है. किसी भी कार्य में सफलता के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है. यह कोई जरुरी नहीं कि आप जीवन में बहुत बड़े बड़े लक्ष्य ही निर्धारित करें. जीवन में छोटे छोटे कार्यो में सफलता के लिए भी छोटे छोटे लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा कर वांछित सफलता हासिल की जा सकती है. इसलिए अगर आप अपने करियर में सफल होने की इच्छा रखते हैं तो आपको भी अपना लक्ष्य निर्धारित करके रखना चाहिए तथा उसके अनुकूल ही कार्य करना चाहिए. लक्ष्य निर्धारित करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपका कार्य एक निश्चित समय के अन्दर पूरा हो जाता है. इसके अतिरिक्त यदि आप किसी संस्थान में कार्य करते हैं तो आपको उस संसथान की रणनीति के हिसाब से चलने में मदद मिलती है. इससे आपकी तथा संस्थान दोनों की समान रूप से प्रगति होती है. अतः अपने बेहतर भविष्य के लिए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कीजिये तथा ऐसा करते समय इन विशेष बातों को जरुर ध्यान में रखिये-
अपनी क्षमता के अनुरूप अपना लक्ष्य निर्धारित करें
कभी भी अपनी अवकात से ज्यादा अर्थात अपनी क्षमता, शक्ति,सामर्थ्य के अनुरूप ही अपना लक्ष्य निर्धारित करें वरना अपनी शक्ति का अतिक्रमण करने पर आपको अंत में निराशा हाथ लगेगी जिससे आप आगे चलकर हताशा के शिकार हो सकते हैं. लक्ष्य को हमेशा कुछ इस तरह निर्धारित करना चाहिए कि आपको ऐसा लगे कि आप समय रहते किसी भी परिस्थिति में इसे पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने किसी सहयोगी, सीनियर या अच्छी जान पहचान वाले व्यक्ति जिस पर आप भरोषा करते हैं, से मदद ले सकते हैं.
अपना विजन स्पष्ट रखें
अगर अपने काम को लेकर आपका विजन स्पष्ट नहीं हो, तो आप शायद ही अपनी मंजिल तक पहुँच पाएंगे. इसलिए जब भी अपना लक्ष्य निर्धारित करें उस समय अपना विजन बिलकुल स्पष्ट रखे. अपना विजन स्पष्ट होने से आप किसी संदेह में नहीं रहेंगे तथा समय रहते बिना किसी बाधा के अपना टारगेट पूरा करने में सफल होंगे.
वास्तविकता को कभी भी नजरअंदाज न करें
जीवन वास्तविकताओं का आधार लेकर चलता है. हवाई किले बनाने तथा ख्याली पुलाव पकाने से वास्तविक परिणाम नहीं प्राप्त होता है. जब भी अपने करियर में लक्ष्य निर्धारित करने की बात आती है उस समय अपने चित्त में वास्तविकता का ध्यान जरुर रखें. सिर्फ सोचने से काम नहीं चलता काम करके लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है. किसी कार्य के विषय में सोचने की बजाय उसे करने में ज्यादा विश्वास रखें. सफलता स्वतः मिल जाएगी.इसलिए जब भी लक्ष्य निर्धारित करने की बात आये तो वास्तविकता को कभी भी नजरअंदाज न करें.
काम को पूरा करने के लिए छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं
दुनिया में हर काम एक जैसा नहीं होता लेकिन हर काम को पूरा करने में ही आपकी सफलता निहित होती है. अपने काम के अनुरूप अपने आप में बदलाव लायें तथा परिवर्तन को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार रहें. आप चाहे किसी भी क्षेत्र में काम करते हों जब आप अपना लक्ष्य निर्धारित कर रहे हों,तो उस समय अपने काम के बीच में आने वाले बदलाव को अवश्य ध्यान में रखें. सबसे अच्छा यह होगा कि आप प्रारम्भिक अवस्था में छोटे छोटे लक्ष्य बनाएं तथा उन्हें सुनियोजित तरीके से पूरा करने की कोशिश करें.
अतः जीवन में अगर चाहते हैं हमेशा सफलता की सीढ़ी पर अग्रसर रहना तो सिर्फ सपने देखने से बात नहीं बनेगी बल्कि अपना एक निश्चित लक्ष्य निर्धारित कर उसे सुनियोजित तरीके से पूरा करने की कोशिश करने पर बात बनेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation