रोजगार समाचार (01-15 अप्रैल 2017) ई-बुक एडिशन में विभिन्न सरकारी संगठनों द्वारा जारी भर्ती अधिसूचनाएं शामिल हैं. इसमें केन्द्रीय सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के संगठन भी शामिल हैं.
इस ई-बुक का मुख्य उदेश्य सभी सरकारी संगठनों द्वारा जारी नौकरी अधिसूचनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना ताकि नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को जॉब ढूंढने के उबाऊ एवं तनाव से भरे कार्य से निजात दिलाया जा सके. अधिकारिक अधिसूचनाओं तक पहुँच आसान बने, ऑनलाइन आवेदन करने एवं अधिकारिक वेबसाइट का लिंक उपलब्ध हो, ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण उदेश्यों को पूरा करने हेतु इस ई-बुक को लॉन्च किया गया है.
इसमें बैंक, पीएसयू, पब्लिक सर्विस कमीशन, डिफेन्स, कर्मचारी चयन आयोग एवं अन्य ऐसे ही संगठनों द्वारा जारी भर्ती से सम्बंधित सभी अधिसूचनाओं को शामिल किया गया है. आवश्यक जानकारियों जैसे शैक्षणिक योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथि एवं पाठकों के लिए आवश्यक सभी सूचनाओं को स्पष्ट तौर पर शामिल किया गया है.
जागरण जोश रोजगार समाचार 01-15 अप्रैल 2017 ई-बुक एडिशन में लगभग अधिसूचनाएं शामिल हैं. हम आगे भी आपको अपने पसंदीदा क्षेत्र में महत्वपूर्ण नौकरियों के सम्बन्ध में अपडेट देते रहेंगे.
क्यों खरीदें रोजगार समाचार 01-15 अप्रैल 2017 ई-बुक?
- 140 से अधिक जॉब नोटिफिकेशन
- कटेगरी के अनुसार जॉब नोटिफिकेशन
- ऑफिशियल नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक
- ऑनलाइन आवेदन का डायरेक्ट लिंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation