जानिये वो पांच कारण जिसकी वजह से नौकरी बदलना समय की मांग बन जाती है

Oct 24, 2017, 15:44 IST

वस्तुतः आधुनिकता और ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में खुद के ग्रोथ तथा अच्छे पैकेज की तलाश में नौकरी बदलना बहुत जरुरी हो जाता है.

Five reasons why changing the job becomes the demand of time
Five reasons why changing the job becomes the demand of time

वस्तुतः आधुनिकता और ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में खुद के ग्रोथ तथा अच्छे पैकेज की तलाश में नौकरी बदलना बहुत जरुरी हो जाता है. लेकिन आज कल प्रोफेशनल जगत में नौकरी बदलने का फैसला लेना उतना आसान नहीं है.कई बार बहुत अच्छे ऑफर आने के बाद भी यह निर्णय लेना मुश्किल होता है कि दूसरी नौकरी ज्वाइन किया जाय या फिर नहीं. मन में इस तरह के विचार आना स्वभाविक है लेकिन इसके पीछे मुख्य कारण यह होता है कि हम कुछ इस तरह के उहापोह में उलझे होते हैं जैसे – अगले कुछ महीनों में कुछ नया सीख पाऊंगा या नहीं. मेरे घर की हालत फ़िलहाल ठीक नहीं है,ऐसे में नौकरी बदलना सही रहेगा या नहीं. इस ऑफिस के सभी लोगों के साथ सही वर्ताव होने तथा बॉस से अच्छी बनती है इस कारण हमें यहाँ कुछ और दिन रहना चाहिए. अभी मकान का लोन चल रहा है इसलिए उसे चुकाए बिना नौकरी छोड़ना ठीक नहीं रहेगा आदि आदि.

लेकिन एक बात हमेशा याद रखिये किसी भी संस्थान में पांच छह साल से ज्यादा समय तक नौकरी करते रहने पर आप धीरे धीरे कम्फर्ट लेवल में पहुँच जाते हैं साथ ही साथ नए नौकरी के पैमानों पर खरे उतरने में कमजोर होते चले जाते हैं. अक्सर ऐसा होता है कि आप तभी अपनी नौकरी बदलते हैं जब आपको संस्थान की ओर से हटने का इशारा दिया जाता है. अतः ऐसी अपरिहार्य स्थितियों से बचने तथा नौकरी बाजार में अपनी महत्ता बनाये रखने के लिए समय समय पर नौकरी बदलना जरुरी होता है. नौकरी बदलने के कई फायदे होते हैं जिनका जिक्र आगे किया गया है –

व्यावसायिक जीवन में खुद को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए

नई नई जगहों पर काम करने से कई तरह के स्किल का विकास होता है तथा आप किसी भी काम को सही तरीके से करने में सक्षम हो सकते हैं. चूँकि नई जगह पर आपको कुछ नए सिरे से काम करना होगा. इससे आप किसी भी तरह की चुनौती को स्वीकार करने से नहीं हिचकिचाएंगे. आपके अन्दर एक आत्मविश्वास विकसित होगा. इसके साथ साथ आप हमेशा सजग तथा सतर्क भी रहेंगे. जबकि एक ही ऑफिस में टिके रहने से आप सहज मोड में होते हैं तथा धीरे धीरे निष्क्रिय होते चले जाते हैं. सिर्फ अपने रूटीन वर्क को अपनी डयूटी समझकर करने लगते हैं.

सामाजिक दायरा बढ़ाने के लिए भी जरुरी है नौकरी बदलना

दरअसल आप जितने अधिक जगहों पर नौकरी करेंगे आपका सामाजिक दायरा तथा आपकी नेट्वर्किंग उतनी ही ज्यादा मजबूत होती चली जाएगी. नेट्वर्किंग अधिक होने से नौकरी तलाशना आपके लिए बहुत आसान होगा. प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने तथा अच्छे जॉब के लिए संस्थान या कंपनी से बाहर अच्छे लिंक होंना बहुत जरुरी होता है.

मार्केट में अपनी वैल्यू समझने के लिए

जब आप अन्य नौकरी की तलाश करते हैं तो आप अपनी ब्रांडिंग के साथ साथ मार्केट में अपनी कीमत भी समझने लगते हैं. आप को यह पता चल जाता है कि मार्केट की डिमांड क्या है और आप उस डिमांड को पूरी कर सकते हैं या नहीं. आप जब कभी भी नौकरी के लिए इन्टरव्यू देने जाते हैं,तो आपको अपनी कीमत पता होती है.

नए नौकरी की तलाश में आप बाहर की दुनिया से भी जुड़े रहेंगे 

अपनी पूरी उर्जा के साथ किसी कंपनी में बहुत दिनों तक काम करना अच्छी बात है लेकिन मार्केट को समझने तथा आप जहाँ काम करते हैं वहां की इंटरनल पॉलिटिक्स से बचने के लिए आपको बाहर की दुनिया पर भी नजर रखनी चाहिए. अगर आपमें पोटेंशियल है,तो एक ही जगह बैठकर उसे नष्ट करने से अच्छा है कि आप उसका बेहतर इस्तेमाल करते हुए अपने साथ साथ अन्य संस्थानों एवं कंपनियों को भी लाभान्वित करें.

नए टेक्नोलॉजी तथा कार्यप्रणाली को जानने के लिए

एक ही ऑफिस में आप बहुत दिनों तक कार्य करके किसी निश्चित क्षेत्र में अपना स्किल जरुर बढ़ा सकते हैं. लेकिन हो सकता है कि आप कुछ नए टेक्नोलॉजी से अनभिज्ञ हों तथा बहुत सारे ऑफिस के भिन्न भिन्न कार्य प्रणाली का ज्ञान आपको नहीं हो. अतः मार्केट में नित्य आ रही नई टेक्नोलॉजी तथा भिन्न भिन्न कार्यालयों की अलग अलग कार्य प्रणालियों को जानने के लिए भी नौकरी बदलना जरुरी होता है ताकि आप अपने उम्र के बढ़ते पड़ाव पर भी अपडेटेड रहें. इसके अतिरिक्त आप एक ऑफिस या जॉब में रहकर करियर में बहुत तीव्र गति से आगे नहीं बढ़ सकते. करियर में कम समय में अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए आपको कुछ-कुछ सालों में अपनी नौकरी बदलते रहना चहिये. ऐसा करके आप नई जगहों के प्रोटोकॉल, काम करने के तौर-तरीके और रणनीतियों आदि को बहुत आसानी से जान पाएंगे. आप नए-नए लोगों से मिलेंगे और आपको काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. इससे आपको अपनी कमजोरियों को जानने,उसे समाप्त करने और अपनी प्रतिभा का विकास करने का अवसर मिलेगा. इससे आपके कार्य क्षमता में वृद्धि होगी.

इन उपर्युक्त कारणों से नौकरी में बदलाव समय की मांग बन जाती है. अतः इस व्यावसायिक मांग को समझते हुए अपने व्यक्तिव के सम्पूर्ण विकास हेतु हमें अवश्य ही नौकरी बदलते रहने की कोशिश करनी चाहिए.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News