हममें से अधिकतर लोग रोज़ाना कुछ-न-कुछ जरुर लिखते हैं. लेकिन, लिखने का मतलब कुछ भी लिख देना तो कदापि नहीं होता.....बेशक एक एक्सपर्ट राइटर बनने के लिए आपके पास समुचित एकेडमिक क्वालिफिकेशन के साथ ही अपने राइटिंग टॉपिक और सब्जेक्ट की गहन जानकारी होने के साथ ही अपनी राइटिंग लैंग्वेज का समुचित ज्ञान भी होना चाहिए. इसी तरह, आपका राइटिंग स्टाइल भी मौलिक होना चाहिए फिर चाहे आप कुछ भी लिखें.
क्या आप विभिन्न राइटिंग टेक्निक्स के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करना चाहते हैं?.....आप यह जानना चाहते हैं कि, इम्प्रेसिव एस्से, पोएम, आर्टिकल, रिपोर्ट, लेटर, एकेडमिक या टेक्निकल राइट-अप या किताब कैसे लिखे जाते हैं?
फिर, आजकल तो ऑनलाइन राइटिंग का ज़माना है.....ऐसे में जो भी आप ऑनलाइन लिखते हैं वह बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन यूजर्स तुरंत ही पढ़ सकते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम राइटिंग एक्सपर्ट्स या/ और एक कामयाब राइटर बनने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए कुछ विशेष फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में जरुरी विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं.
आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल और बढ़ा लें कुछ खास फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज के बारे में अपनी जानकारी:
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज
फ्यूचर लर्न ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज आपको एक बेहतरीन राइटर बनने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. इन शॉर्ट टर्म कोर्सेज को पूरा करने के बाद आप एक शौकिया राइटर, फ्रीलांसर या राइटर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
- फेयरी टेल्स: मानिंग्स, मैसेजेस एंड मॉरल्स - न्यूकैसल यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया
- हाउ टू मेक ए पोएम - मेनचेस्टर मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी
- डिस्कवरिंग साइंस: साइंस राइटिंग - लीड्स यूनिवर्सिटी
- एन इंट्रोडक्शन टू स्क्रीनराइटिंग - ईस्ट एंजलिया यूनिवर्सिटी
- ए-लेवल स्टडी बूस्ट: अनसीन पोएट्री एंड क्रिएटिव प्रोसेस - यूनिवर्सिटी ऑफ़ रीडिंग
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज
कोर्सेरा के ये फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज करने के बाद आप ग्रामर और पंक्चुएशन में एक्सपर्ट बनने के साथ ही आर्टिकल्स, बिजनेस कंटेंट और क्रिएटिव राइटिंग में भी कुशल बन जायेंगे.
- क्रिएटिव राइटिंग - वेस्लेयन यूनिवर्सिटी
- एकेडमिक इंग्लिश: राइटिंग - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- लर्न इंग्लिश: एडवांस्ड ग्रामर एंड पंक्चुएशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- गुड विद वर्ड्स: राइटिंग एंड एडिटिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- राइट योर फर्स्ट नॉवेल - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- इफेक्टिव कम्युनिकेशन: राइटिंग, डिज़ाइन एंड प्रेजेंटेशन - कोलोराडो बाउलडर यूनिवर्सिटी
- राइटिंग इन दी साइंसेज - स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी
- क्रिएटिव राइटिंग: दी क्राफ्ट ऑफ़ प्लॉट - वेस्लेयन यूनिवर्सिटी
- राइटिंग एंड एडिटिंग: वर्ड चॉइस एंड वर्ड आर्डर - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- बिजनेस राइटिंग - कोलोराडो बाउलडर यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश फॉर जर्नलिज्म - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- राइटिंग एंड एडिटिंग: ड्राफ्टिंग - मिशिगन यूनिवर्सिटी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज
एड्क्स पर आपके लिए उपलब्ध ये फ्री ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज आपको एस्से राइटिंग, ग्रामर और बिजनेस राइटिंग की काफी अच्छी जानकारी प्रदान करेंगे. इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद आप एक इम्प्रेसिव राइटर बनने के साथ ही रिटन कम्युनिकेशन में भी माहिर हो जायेंगे. एड्क्स के प्रमुख फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑनलाइन राइटिंग कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- एकेडमिक राइटिंग मेड इजी
- राइटिंग, प्रेसेंतिंग एंड सबमिटिंग साइंटिफिक पेपर्स इन इंग्लिश
- हाउ टू राइट एन एस्से
- एकेडमिक एंड बिजनेस राइटिंग
- बिजनेस राइटिंग
- इफेक्टिव बिजनेस राइटिंग
- एकेडमिक राइटिंग फॉर क्लैरिटी एंड मीनिंग
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
राइटिंग स्किल्स: कॉलेज स्टूडेंट्स इम्प्रेसिव राइटिंग के लिए ये टिप्स जरुर करें फ़ॉलो
स्टडी नोट्स: ये एकेडमिक राइटिंग टिप्स हैं स्टूडेंट्स के लिए कुछ ख़ास
राइटिंग में सफल करियर बनाने के कुछ कारगर टिप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation