दुनिया-भर में सबसे ज्यादा फिल्में हमारे देश भारत में बनती हैं. यहां हर साल विभिन्न भाषाओं की 800 से अधिक फिल्में बनती हैं. सिनेमेटोग्राफी एक टेक्निकल वर्क है तथा इसके जरिये किसी भी फ़िल्म या मूवी के विभिन्न सीन्स को जीवंत बनाया जाता है. मुगल-ए-आजम, गाइड, पत्थर के फूल, राजू चाचा, बॉर्डर, लक्ष्य और मगल मिशन जैसी न जाने कितनी ही ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें उनके बेहतरीन सीन्स के कारण आज भी याद किया जाता है.
कोई भी स्किल्ड और टैलेंटेड सिनेमेटोग्राफर फिल्म के कहानी के हिसाब से उस फिल्म के सभी सीन्स और डायरेक्टर के मुताबिक कैमरा और लाइटिंग को एडजेस्ट करता है. उसे विजुलाइजेशन और लाइटिंग की समुचित जानकारी होती है और उसके पास अपनी प्रोफेशनल टेक्निकल नॉलेज तथा क्रिएटिविटी को मिलाकर संबद्ध फ़िल्म के लिए बेहतरीन और यादगार सीन्स क्रिएट करने की क्षमता होती है. इसलिए, प्यासा, कागज के फूल व साहब बीवी और गुलाम जैसी क्लासिकल फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
सिनेमेटोग्राफी और फोटोग्राफी के बीच अंतर
इन दोनों के बीच टेक्नीकल अंतर होता है. जब आप मूविंग सीन्स को लाइटिंग का ध्यान रखते हुए डिजिटल कैमरे में कैद करते हैं, तो यह सिनेमेटोग्राफी ही है. इसके लिए मोशन पिक्चर कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है जोकि किसी सामान्य कैमरे से कुछ अलग होता है. इस कैमरे को हैंडल करने के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है. सिनेमेटोग्राफर अपनी फ़िल्म के डायरेक्टर के साथ मिलकर कैमरा प्लेसमेंट, सेट या लोकेशन पर लाइटिंग की व्यवस्था, कैमरा एंगल आदि को ध्यान में रखते हुए सभी सीन्स को विजुअलाइज करता है.
लेकिन फोटोग्राफी इससे काफी अलग है. फोटोग्राफिक फिल्म या इलेक्ट्रॉनिक सेंसर पर स्टिल या मूविंग पिक्चर्स को रिकॉर्ड करना फोटोग्राफी कहलाता है.
अगर किसी व्यक्ति में सीन्स क्रिएट करने की अच्छी समझ तथा टेक्नोलॉजी की बेहतरीन नॉलेज हो तो वह व्यक्ति जरुर एक बेस्ट सिनेमेटोग्राफर बन सकता है. इसलिए, इस आर्टिकल में फ़िल्म लाइन से जुड़े विभिन्न प्रोफेशनल्स के लिए फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्सेज की जानकारी पेश है.
कोर्सेरा - फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्सेज
यहां आपके लिए सिनेमेटोग्राफी के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- स्क्रिप्ट राइटिंग: राइट ए पायलट एपिसोड फॉर टीवी और वेब सीरीज़ - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- स्कॅन्डिनेवियन फ़िल्म एंड टेलीविज़न - कोपेनहेगेन यूनिवर्सिटी
- 3D डाटा विजूअलाइजेशन फॉर साइंस कम्युनिकेशन - इलेनॉइस यूनिवर्सिटी
एड्क्स - फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्सेज
एड्क्स विभिन्न फ़िल्म प्रोफेशनल्स के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर कर रहा है:
- अनरियल इंजन इंटरैक्टिव 3D: सीक्वेन्सर-सिनेमेटोग्राफी, इंटरफ़ेसेस, विजूअल इफेक्ट्स, पाइपलाइन एंड प्रोडक्शन - रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- हॉलीवुड: हिस्ट्री, इंडस्ट्री, आर्ट - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
फ्यूचर लर्न - फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्स
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए निम्नलिखित ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्स ऑफर किया जा रहा है:
- एक्स्प्लोर फ़िल्म मेकिंग: फ्रॉम स्क्रिप्ट टू स्क्रीन - नेशनल फिल्म एंड टेलीविज़न स्कूल
स्किल शेयर - फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्सेज
इस इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सिनेमेटोग्राफी में दिलचस्पी रखने वाले प्रोफेशनल्स निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- सिनेमेटोग्राफी बेसिक्स: इंट्रोडक्शन टू लाइटिंग टेक्निक्स
- क्रिएटिंग ए मॉडर्न, सिनेमेटिक डॉक्यूमेंट्री विद सोल
- सिनेमेटोग्राफी कोर्स - शूट एक्सपर्ट वीडियो ऑन एनी कैमरा
- DSLR फ़िल्ममेकिंग: फ्रॉम बिगनर टू प्रो
- DIY सिनेमेटोग्राफी: मेक योर वीडियो लुक लाइक ए मूवी
- स्टोरी टेलिंग इन फ़िल्म: यूजिंग सिनेमेटोग्राफी टू कन्वेय इमोशन
- सिनेमेटोग्राफी बेसिक्स: अंडरस्टैंडिंग फ़िल्ममेकिंग स्टाइल
लिंडा.कॉम - फ्री ऑनलाइन सिनेमेटोग्राफी कोर्सेज
इस साइट पर आपके लिए सिनेमेटोग्राफी के निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ऑफर किये जा रहे हैं:
- क्रिएटिंग ए शोर्ट फिल्म: 07 सिनेमेटोग्राफी
- सिनेमेटोग्राफी
- लर्निंग सिनेमेटोग्राफी: 1 नैरेटिव फंडामेंटल्स
- लर्निंग सिनेमेटोग्राफी: 2 वर्किंग ऑन सेट
- लर्निंग सिनेमेटोग्राफी: 3 हैंड्स ऑन टेक्निक्स
- 3ds मैक्स: सिनेमेटोग्राफी फॉर विजूअलाइजेशन
- बिकम ए सिनेमाटोग्राफर
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
भारत में फोटोग्राफी के ये बढ़िया फ्री ऑनलाइन कोर्सेज रहेंगे आपके लिए ख़ास
भारत में एनीमेशन की फील्ड में हैं अनेक करियर आप्शन्स, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
फिल्म मेकिंग प्रोफेशनल्स के लिए ये फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज रहेंगे बेस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation