आजकल की फोटोग्राफी में बहुत बदलाव आ चुका है. देश-दुनिया में कभी ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफ्स और ब्लैक एंड वाइट पिक्चर्स का जमाना था. लेकिन, इन दिनों तो डिजिटल फोटोग्राफी का चलन देखने को मिलता है. हमारे देश में आजादी के दौर में कैमरे काफी भारी और सूरज के प्रकाश के प्रति काफी संवेदनशील होते थे.
लेकिन, अब तो आप अपने HD स्मार्ट फोंस से नाईट मोड के साथ-साथ दिन में भी घर पर या खुले आसमान के नीचे केवल कुछ ही सेकंड्स और क्लिक्स पर बेहतरीन फोटोग्राफ्स खींच लेते हैं.
इसी तरह, अगर आप अपने जीवन के विशेष क्षणों को यादगार फोटोज के तौर पर संजो कर रखना चाहते हैं तो अवश्य ही आपको फोटोग्राफी का शौक होगा. आजकल तो भारत सहित इंटरनेशनल लेवल पर प्रोफेशनल और/ या शौकिया फोटोग्राफर्स की बेस्ट फोटोग्राफ्स पर कई अवार्ड्स और सम्मान भी दिए जाते हैं.
चाहे आप एक पेशेवर फोटोग्राफर हों या फिर शौकिया फोटोग्राफर, आप अपनी सुविधानुसार फोटोग्राफी के ये सूटेबल फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन करके अपने फोटोग्राफी स्किल्स अपग्रेड कर सकते हैं. ये कोर्सेज सफलतापूर्वक पूरे करने के बाद आपको अपनी करियर ग्रोथ के लिए कई आकर्षक जॉब ऑफर्स भी मिलेंगे.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं ताकि आप सही जानकारी हासिल करने के बाद अपने लिए कोई सबसे अधिक सूटेबल फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्स ज्वाइन करके अपने फोटोग्राफी स्किल्स को और ज्यादा इम्प्रूव कर लें. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज
- डिजिटल फोटोग्राफी: क्रिएटिंग ए प्रोफेशनल पोर्टफोलियो
- इम्प्रूविंग योर इमेज: डेंटल फोटोग्राफी इन प्रैक्टिस
- एक्स्प्लोर फिल्म मेकिंग: फ्रॉम स्क्रिप्ट टू स्क्रीन
- कमर्शियल फोटोग्राफी: स्टिल एंड मूविंग इमेज
उडेमी के फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज
- इंट्रोडक्टरी फोटोग्राफी कोर्स
- फोटोग्राफी: डिच ऑटो - स्टार्ट शूटिंग इन मैन्युअल
- ग्रीन स्क्रीन फोटोग्राफी
- फोटोग्राफी: लर्न फोटोग्राफी फ्रॉम प्रो एंड टेक बेटर फोटोज
- लर्न फोटोग्राफ़िक एक्सपोज़र बेस्ट प्रैक्टिसेज
- सीक्रेट्स ऑफ़ मैगज़ीन मॉडल फोटोग्राफी
- क्रिएट ए गॉर्जियस फोटोग्राफी साइट विद स्मग मग इन 90 मिनट्स
- 7 इंग्रेडियेंट्स फॉर ऑसम फोटोग्राफी - टेक बेटर फोटोज
- 10 डूज एंड डोंट्स इन फोटोग्राफी
- फोटोस्केप 3.7 - प्रोड्यूस अनलिमिटेड इ-कॉमर्स फोटोज
- फंडामेंटल्स ऑफ़ फोटोग्राफी
- बेसिक्स ऑफ़ फोटोग्राफी इन हिंदी लैंग्वेज
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज
- मेकिंग साइंस एंड इंजीनियरिंग पिक्चर्स: ए प्रैक्टिकल गाइड टू प्रेजेंटिंग योर वर्क
- क्रिएटिंग ए डिजिटल कल्चर हेरिटेज कम्युनिटी
एलिसन के फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज
- इंट्रोडक्शन टू डिजिटल फोटोग्राफी
- एडवांस्ड डिजिटल फोटोग्राफी
- डिप्लोमा इन डिजिटल फोटोग्राफी
- इंटरमीडिएट डिजिटल फोटोग्राफी
- बिगनर डिजिटल फोटोग्राफी
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज
- फोटोग्राफी बेसिक्स एंड बियॉन्ड: फ्रॉम स्मार्टफोन टू DSLR - मिशगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- कैमराज़, एक्सपोज़र एंड फोटोग्राफी - मिशगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- सीइंग थ्रू फोटोग्राफ्स - दी म्यूजियम ऑफ़ मॉडर्न आर्ट
- प्रिंसिपल ऑफ़ फोटो कम्पोजीशन एंड डिजिटल इमेज पोस्ट-प्रोडक्शन - मिशगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- फोटोग्राफी टेक्निक्स: लाइट, कंटेंट एंड शेयरिंग - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- कैमरा कंट्रोल - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल्स ऑफ़ डिजिटल इमेज एंड वीडियो प्रोसेसिंग
- फोटोग्राफी कैपस्टोन प्रोजेक्ट - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
- इमेज प्रोसेसिंग विद पाइथन - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
- इमेजेज एंड लिंक्स इन HTML - कोर्सेरा प्रोजेक्ट नेटवर्क
निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्सेज भी रहेंगे आपके लिए खास:
-
इंट्रोडक्शन टू फोटोग्राफी एंड रिलेटेड मीडिया
यह फ्री ऑनलाइन फोटोग्राफी कोर्स आपके लिए मस्कट इंस्टीट्यूट और टेक्नोलॉजी ऑफर कर रहा है. इस कोर्स में आप एनालॉग और DSLR कैमराज के बेसिक और टेक्निकल वर्किंग आस्पेक्ट्स सीखेंगे. इस कोर्स के तहत आपको डिजिटल इमेजिंग, स्टूडियो लाइटिंग, फिल्म इमेजिंग, फिल्म डेवलपमेंट और डार्क रूम टेक्निक्स भी सिखाई जायेंगी.
-
बेसिक्स ऑफ़ फोटोग्राफी: दी कम्पलीट गाइड - बाय लाइफहैकर
इस फ्री ऑनलाइन कोर्स के तहत आपको फोटोग्राफी के 3 प्रमुख आस्पेक्ट्स की अच्छी जानकारी दी जायेगी -
- डिजिटल कैमरा कैसे काम करता है?
- इसकी ऑटोमेटिक सेटिंग्स
- डिजिटल कैमरे की एडवांस्ड मैन्युअल सेटिंग्स
इस कोर्स में आपके लिए वीडियोज लेसंस सहित कुछ एडिशनल रिसोर्सेज भी उपलब्ध हैं.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
फोटोग्राफी में प्रोफेशनल करियर बनाएं, होगी अच्छी कमाई
सिनेमेटोग्राफी : ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने का आसान रास्ता
ये जर्नलिज्म स्पेशलाइजेशन कोर्सेज करके पायें बेहतरीन जॉब ऑफर्स