फिल्म मेकिंग प्रोफेशनल्स के लिए ये फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज रहेंगे बेस्ट

फ़िल्में पूरी दुनिया में मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन हैं. भारत में, फिल्म उद्योग की अपनी पहचान और आकर्षण है. यहां फिल्म बनाने वाले पेशेवरों के लिए बेस्ट फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज की लिस्ट दी गई है. ये कोर्सेज निश्चित रूप से उनके वर्किंग स्किल्स को बढ़ाएंगे.

Free Online Courses on Film Making
Free Online Courses on Film Making

फ़िल्में पूरी दुनिया में मनोरंजन का एक बहुत अच्छा साधन हैं. भारत में, फिल्म उद्योग की अपनी पहचान और आकर्षण है. यहां फिल्म बनाने वाले पेशेवरों के लिए बेस्ट फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज की लिस्ट दी गई है. ये कोर्सेज निश्चित रूप से उनके वर्किंग स्किल्स को बढ़ाएंगे.

फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज

इस आर्टिकल में आपके लिए ऑफर किये जा रहे सभी फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज उन प्रोफेशनल्स के लिए विशेष महत्त्व रखते हैं जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं या फिर, काम कर रहे हैं. ये कोर्सेज आपके फिल्म मेकिंग स्किल्स को भी काफी बढ़ा देंगे.

एक और खास इन कोर्सेज के संबंध में हम आपसे साझा करना चाहते हैं कि ये सभी फिल्म मेकिंग कोर्सेज आपके लिए इंटरनेशनल फेम की सुप्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ और फिल्म मेकिंग इंस्टीट्यूशंस - नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल, ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स’ एसोसिएशन, लंडन यूनिवर्सिटी, मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी, कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी, ईस्ट एंजलिया यूनिवर्सिटी और बिर्मिंघम यूनिवर्सिटी ऑफर कर रहे हैं.

Career Counseling

कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज

इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म कोर्सेरा में आपके लिए फिल्म मेकिंग के निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:

  • फिल्म, इमेजेज एंड हिस्टोरिकल इंटरप्रिटेशन इन 20थ सेंचुरी: लंडन यूनिवर्सिटी
  • गेटिंग योर फिल्म ऑफ ग्राउंड - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
  • राइट ए फीचर लेंथ स्क्रीन प्ले फॉर फिल्म और टेलीविजन - मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी
  • अंडरस्टैंडिंग मेमोरी: एक्स्प्लेनिंग दी साइकोलॉजी ऑफ़ मेमोरी थ्रू मूवीज़ - वेस्लेयन यूनिवर्सिटी
  • स्कॅन्डिनेवियन फिल्म एंड टेलीविजन - कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी

लिंडा के फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज

लिंडा आपके लिए ‘डू इट योरसेल्फ़’ तकनीक से निम्नलिखित फिल्म मेकिंग कोर्स ऑफर कर रहा है. इसी तरह, इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप शॉर्ट फिल्म को शुरू से आखिर तक तैयार करने के सारे स्टेप्स सीख सकते हैं:

  • मेकिंग ए शॉर्ट फिल्म: स्टार्ट टू फिनिश
  • DIY फिल्म मेकिंग टिप्स वीकली

फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन फिल्म मेकिंग कोर्सेज

इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आपके लिए फिल्म मेकिंग स्पेशलाइजेशन के तहत स्क्रीन राइटिंग, फिल्म प्रोडक्शन और विजूअल इफेक्ट्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर किये जा रहे हैं:

  • एन इंट्रोडक्शन टू स्क्रीनराइटिंग - ईस्ट एंजलिया यूनिवर्सिटी
  • एक्स्प्लोर एनीमेशन - नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल
  • एक्स्प्लोर फिल्म मेकिंग: फ्रॉम स्क्रिप्ट टू स्क्रीन - नेशनल फिल्म एंड टेलीविजन स्कूल
  • शॉर्ट फिल्म इन लैंग्वेज टीचिंग - दी ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री एंड इंटो फिल्म
  • फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन: कनेक्टिंग फिल्म्स विद ऑडियंसेस - फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स’ एसोसिएशन
  • फिल्म प्रोडक्शन: बिहाइंड दी सीन्स ऑफ़ फीचर फिल्ममेकिंग
  • फिल्म मेकिंग एंड एनीमेशन इन दी क्लासरूम
  • दी बिजनेस ऑफ़ फिल्म - ओपन यूनिवर्सिटी
  • डिजिटल स्टोरी टेलिंग: फिल्म मेकिंग फॉर दी वेब - बिर्मिंघम यूनिवर्सिटी

इसके अलावा आप निम्नलिखित कोर्सेज भी ज्वाइन कर सकते हैं:

  • फिल्म मेकर्स मास्टर क्लास विद मिलोस फ़ोरमैन - कोलंबिया यूनिवर्सिटी

यह कोर्स दरअसल एक व्यापक ई-सेमिनार पर उपलब्ध है जिसके तहत आपको फिल्म मेकिंग के विभिन्न आस्पेक्ट्स की जानकारी पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध करवाई जायेगी.

  • दी न्यू स्कूल’स फिल्म एंड मीडिया - यू ट्यूब चैनल

इस फ्री कोर्स के तहत दी न्यू स्कूल द्वारा स्टूडेंट्स के फिल्म, वीडियो, ऑडियो और मल्टी-मीडिया फॉर्म्स के संबंध में क्रिएटिव विजन को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कोर्स के तहत मीडिया हिस्ट्री, थ्योरी, रिसर्च और प्रोडक्शन मैनेजमेंट के विभिन्न आस्पेक्ट्स को भी कवर किया गया है.

  • ऑनलाइन फिल्म कोर्सेज - MIT

मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT) अपने ओपन कोर्सवेयर प्रोग्राम के तहत फिल्म मेकिंग के बेस्ट कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रहा है. कुछ कोर्सेज हैं - फिलोसोफी ऑफ़ फिल्म, स्पेशल टॉपिक्स इन सिनेमेटिक स्टोरी टेलिंग, शेक्सपियर, फिल्म एंड मीडिया और फिल्म एज विजूल एंड लिटरेरी मिथमेकिंग.  

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

फिल्म मेकिंग में कैसे बनायें करियर ?

डांस एक्सपर्ट के रूप में कोरियोग्राफी, एक बेहतरीन करियर

सिनेमेटोग्राफी : ग्लैमरस दुनिया में प्रवेश करने का सुनहरा अवसर

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories