एक दशक में पहली बार सर्च इंजन गूगल ने प्रमुख आईआईटी संस्थानों से कैम्पस प्लेसमेंट नहीं करने का निर्णय लिया है l इसकी जगह गूगल द्वारा भारत के प्रमुख प्रौद्योगिकी स्कूलों से प्रतिभाशाली छात्रों की नियुक्ति ऑफ लाइन माध्यमों के जरिये किये जाने की संभावना है l
गौरतलब है कि गूगल ने यह निर्णय उस समय लिया है जब भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र कुछ ही हफ्तों में कैंपस भर्ती के लिए आपनी तैयारी पूरे जोर शोर से कर रहे हैं l नए अपडेट्स के अनुसार गूगल सिर्फ आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली के प्लेसमेंट ड्राइव में ही हिस्सा लेगा l
इस खबर की वजह से आईआईटी खड़गपुर, कानपुर, चेन्नई, गुवाहाटी के छात्र काफी निराश हैं क्योंकि गूगल भारत के इंजीनियरिंग कॉलेजों में कैम्पस सेलेक्शन के माध्यम से सबसे अधिक और आकर्षक पैकेज प्रदान करने वाली कंपनी है l
अपने इस निर्णय को न्यायोचित बताते हुए गूगल ने स्पष्ट किया है कि कंपनी कैम्पस सेलेक्शन के बजाय ऑफ लाइन मोड से प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करेगी l इंटरनेट की दिग्गज कंपनी गूगल को यह विश्वास है कि सीधी भर्ती की प्रक्रिया भारत के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों से इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करने में सफल होगी l फिर भी अपनी पुरानी प्लेसमेंट नीति के कारण कंपनी आईआईटी-डी और आईआईटी-बी के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट में भाग लेगी l
छात्रों और कंपनियों की प्लेसमेंट प्रक्रिया को बाधित करने के तर्क के साथ आईआईटी ने ऑफ कैम्पस भर्ती प्रक्रिया का समर्थन नहीं किया है l कारण कि ऑफ लाइन प्लेसमेंट अभियान के दौरान नौकरी चुनते समय दिए गए प्रस्तावों के सम्बन्ध में भ्रम और अराजकता की स्थिति उत्पन्न होती है l हालांकि आईआईटी के नहीं चाहने के बावजूद भी गूगल ने इंजीनियरिंग प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत से ही नौकरी देने के लिए छात्रों से सीधे संपर्क करना शुरू कर दिया है l
जब भी आईआईटी में प्लेसमेंट सीजन की बात होती है गूगल हमेशा छात्रों की वरीयता सूची में शीर्ष स्थान पर रहता है l 1-2 करोड़ रुपये से अधिक राशि के आकर्षक पैकेजों तथा अंतरराष्ट्रीय पोस्टिंग के कारण इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए इस कम्पनी में कार्य करना एक सपना होता है l 2015 में गूगल ने आईआईटी दिल्ली, मुंबई, खड़गपुर, कानपुर और मद्रास से 20 उम्मीदवारों का चयन किया था l
अगर पिछले रिकॉर्ड को देखें तो सिर्फ गूगल ही आईआईटी में कैंपस प्लेसमेंट नहीं करने का निर्णय लेने वाली पहली कम्पनी नहीं है l इससे पूर्व प्रबंधन परामर्श (मैनेजमेंट कंसल्टेंसी ) की दिग्गज कंपनी मैकिन्से ने भी आईआईटी से इंजीनियरिंग स्नातकों की भर्ती के लिए ऑफ लाइन प्लेसमेंट का निर्णय लिया था l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation