गोवा राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा अभियान (GRMSA) ने प्रशिक्षक पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 01 जुलाई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 01 जुलाई 2019
पदों का विवरण:
- परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग: 09 पद
- मोटर वाहन: 03 पद
- ब्यूटी और वेलनेस: 04 पद
- निर्माण / प्लम्बर: 02 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स: 06 पद
- खुदरा: 08 पद
- आईटी-आईटीईएस: 04 पद
- दूरसंचार प्रणाली: 04 पद
- यात्रा पर्यटन और आतिथ्य: 09 पद
- कृषि: 12 पद
- लॉजिस्टिक्स: 04 पद
- हेल्थकेयर: 04 पद
- मीडिया एवं एंटरटेनमेंट: 03 पद
शैक्षणिक योग्यता:
बी.ई/बी.टेक/ बी.एस.सी. एवं एम.एससी/होटल मैनेजमेंट / बी.एस.सी नर्सिंग एवं मिडवाइफरी / एम.सीए. / एम.एस.सी./ डिप्लोमा इन कॉस्मेटोलॉजी / ब्यूटी थेरेपी / ब्यूटी कल्चर / स्नातक या लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा।.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार संबंधित ई-मेल rmsa _goa@rediflmail.com के माध्यम से या निम्न पते “The State Project Director, Goa Samagra Shiksha, Porvorim – Goa” पर अपना आवेदन 01 जुलाई 2019 या उससे पहले भेज सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation