गुजरात एनर्जी रिसर्च एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (GERMI) ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 7 मार्च 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 07 मार्च 2018
रिक्त विवरण :
• टेक्निकल ऑफिसर - पीवी (सोलर फोटोवोल्टिक): 1 पद
• टेक्निकल ऑफिसर - सीएसटी (सोलर / जिओ थर्मल सेक्टर): 1 पद
• टेक्निकल ऑफिसर (एनर्जी स्टोरेज): 1 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता :
• टेक्निकल ऑफिसर - पीवी (सोलर फोटोवोल्टिक) : सोलर पीवी में न्यूनतम एम.टेक (पीएचडी प्रेफर किया जायेगा).
• टेक्निकल ऑफिसर - सीएसटी (सोलर / जिओ थर्मल सेक्टर): हीट एंड मास ट्रान्सफर में न्यूनतम एम.टेक (मैकेनिकल), (पीएचडी प्रेफर किया जायेगा).
• टेक्निकल ऑफिसर - (एनर्जी स्टोरेज): एचएमटी के साथ न्यूनतम एम.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग).
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार, 9 मार्च 2018 तक या उससे पहले, जीईआरएमआई की आधिकारिक साइट http://germi.org/ResearchOfficers.html पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation