हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एसएआरएसएसी), हिसार ने योग्य उम्मीदवारों से 13 प्रोजेक्ट फेलो (पीएफ) एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए) एवं अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत इस प्रकार आवेदन करें कि 12 नवंबर 2018 तक या इससे पहले कार्यालय पहुँच जाये.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 नवंबर 2018
रिक्ति विवरण:
प्रोजेक्ट फेलो (पीएफ)- 5 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट (पीए)- 2 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 6 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
प्रोजेक्ट फेलो- उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी से रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/जियोइन्फार्मेटिक्स में मास्टर्स डिग्री हो या कंप्यूटर साइंस में प्रथम श्रेणी से मास्टर्स के साथ रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/जियोइन्फार्मेटिक्स में पीजी डिप्लोमा डिग्री.
प्रोजेक्ट फेलो-3- उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी से रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/जियोइन्फार्मेटिक्स/जियोस्पेसियल टेक्नोलॉजिज/जियोमेटिक्स में एमएससी/एमटेक/एमई या जियोग्राफी में मास्टर्स डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आरएस & जीआईएस में पीजी डिप्लोमा.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट-2- उम्मीदवार के पास रिमोट सेंसिंग/जीआईएस/जियोइन्फार्मेटिक्स/जीआईएस/जियोस्पेसियल टेक्नोलॉजिज में एमटेक/एमएससी डिग्री या जियोग्राफी में मास्टर्स डिग्री के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से आरएस & जीआईएस में पीजी डिप्लोमा.
जूनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 6- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा में आईटीआई होना चाहिए. जियो-इन्फार्मेटिक्स असिस्टेंट (जीआईए) में आईटीआई.
आवेदन शुल्क:
200 रुपया डिमांड ड्राफ्ट के रूप में.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत बायोडाटा, फोटोग्राफ एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन स्पीड पोस्ट के द्वारा 12 नवंबर 2018 तक या इससे पहले चीफ साइंटिस्ट ऑफिस, हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (एचएआरएसएसी), सीसीएस एचएयू कैंपस, हिसार-125 004 के पते पर भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation