इन दिनों अपने स्मार्ट फ़ोन और ‘यू ट्यूब’ का इस्तेमाल रोज़ाना पूरी दुनिया के असंख्य लोग करते हैं क्योंकि देश-दुनिया के अधिकांश लोग रोज़ाना यू ट्यूब पर जीवन के हरेक विषय पर ढेरों वीडियोज़ देखते या अपलोड करते हैं. यकीनन! ये वीडियोज़ इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स को आजकल अपने कॉलेज के दिनों में ही एक्स्ट्रा मनी कमाने का एक कारगर साधन बन सकते हैं. बेशक, यू ट्यूब – गूगल का मल्टी मिलियन डॉलर वीडियो प्लेटफार्म – इन दिनों इंडियन कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा पॉकेट मनी कमाने का बेहतरीन साधन है. यू ट्यूब पर हरेक मिनट में पूरी दुनिया से असंख्य वीडियोज अपलोड होने के साथ-साथ लगातार देखे भी जाते हैं.
लेकिन जो कॉलेज स्टूडेंट्स यू-ट्यूब के माध्यम से पॉकेट मनी कमाना चाहते हैं, उनके लिये सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वे शुरुआत कहां से करें? ऐसे कौन-से विभिन्न तरीके हैं जिनसे वे यू ट्यूब से रुपये कमा सकते हैं और इस कमाई की संभावना को अधिकतम सीमा तक कैसे बढ़ा सकते हैं?. अगर ऐसे ही कुछ सवाल आपको भी परेशान करते हैं तो इस आर्टिकल में आपके लिए ऐसे विभिन्न तरीके पेश हैं जिनके जरिये आप यू ट्यूब से एक्स्ट्रा रुपये कमा सकते हैं.
फनी स्केचिस और वायरल वीडियोज
यू ट्यूब के साथ आज ऐसे अनेकों स्टूडेंट्स जुड़ गये हैं जो वीडियो व्यूज के लिए ऊलजलूल कुछ भी कर रहे हैं. जब आप कॉलेज में पढ़ रहे होते हैं तो आप जो वास्तव में चाहते हैं वह है मौज-मस्ती या फन और इससे ज्यादा फनी क्या हो सकता है कि आप फनी स्केचिस और वायरल वीडियोज बनायें. आप कुछ ऐसे पर्सनलाइज्ड वीडियोज बना सकते हैं जिनमें अजीबोगरीब मेस फ़ूड या किसी ऐसी नई स्केटबोर्ड ट्रिक के बारे में बताया जाए जिसे आपने सीखा या ईजाद किया हो. आपके दर्शक आपके बनाये गये कंटेंट से प्रभावित होकर अपना प्यार सब्सक्रिप्शन और वीडियो व्यूज के रूप में आपको देंगे.
वीडियो ट्युटोरियल्स
एक कॉलेज स्टूडेंट के तौर पर, आप कुछ सिखाने से भी अच्छी तरह वाकिफ होंगे. इसलिये जब यू ट्यूब की बात आती है तो वीडियो ट्युटोरियल्स अपने में ही बहुत खास हो जाते हैं और खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच में. वीडियो ट्युटोरियल्स बनाना बहुत आसान है और इसमें बहुत कम या तकरीबन न के बराबर अतिरिक्त साधन लगते हैं. आपको जो चाहिये, वह है सिर्फ एक कैमरा या केवल आपके स्मार्टफोन का कैमरा भी कुछ ऐसा कर सकता है जो आप सिखा सकते हैं. आप मैथमेटिक्स जैसे मुश्किल सब्जेक्ट्स के लिए टीचिंग ट्युटोरियल्स बना सकते हैं या आप अपने सब्जेक्ट कौशल के अनुसार फिजिक्स या केमिस्ट्री के मुश्किल टॉपिक्स पर अपने वीडियो ट्युटोरियल्स तैयार कर सकते हैं. जितने अच्छे ढंग से आप अपने वीडियो ट्युटोरियल्स में किसी विषय को समझायेंगे, उतने अधिक व्यूअर्स आपको मिलेंगे और फिर आप उस वीडियो ट्युटोरियल्स से उतने ही ज्यादा रुपये कमायेंगे. वीडियो ट्युटोरियल्स बनाने का एक और फायदा यह है कि इससे आपको नई ट्रिक्स और टेक्निक्स सीखने में मदद मिलती है और नतीजतन आपका नॉलेज बेस बढ़ता है और आप अपनी मनपसंद फील्ड में मास्टर बन जाते हैं.
प्रोडक्ट्स प्रमोशन
यू ट्यूब से रुपये कमाने का एक दूसरा आसान तरीका विभिन्न प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना है. आजकल तकरीबन हर दिन कॉलेज स्टूडेंट्स बहुत से नये प्रोडक्ट्स और सर्विसिज से घिरे रहते हैं और उनमें से सही प्रोडक्ट्स का चयन करना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है. ऐसे समय में, आप एक निष्पक्ष और संतुलित राय पेश करने वाले पर्सन के तौर पर भी उभर सकते हैं जो कॉलेज स्टूडेंट्स को गाइड कर सके. चाहे वे नई रेफेरेंस बुक्स हैं जो उनके अगले असाइनमेंट के लिए उन्हें बताई जानी चाहियें या फिर कॉलेज कैंपस में कूल दिखने के लिये उनके लिए जरुरी नये फैशन ट्रेंड्स हों. आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और सही चयन करने में स्टूडेंट्स की मदद कर सकते हैं. हम एक बार फिर यह बात दुहराते हैं कि अपने यू ट्यूब चैनल पर कई प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने से आपको जो व्यूज प्राप्त होंगे, उनकी मदद से आपको अपनी ऑडियेंस तैयार करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, आप जब एक बार जाने-माने यू-ट्यूबर बन जाते हैं तो आप कंपनीज़ से पेड-स्पॉन्सरशिप डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं. अब हम आपके फायदे के लिये पेड-स्पॉन्सरशिप के बारे में नीचे विस्तृत चर्चा कर रहे हैं:
प्रोडक्ट्स प्रिपरेशन वीडियो
यदि आप वोकेशनल कोर्सेज में ज्यादा रूचि रखते हैं या नई-नई चीज़ें बनाना भी आपको स्वभाव से ही काफी अच्छा लगता है तो आप अपने द्वारा तैयार किये गए प्रोडक्ट्स का वीडियो बना सकते हैं. ये वीडियो ट्युटोरियल्स से बहुत मिलते-जुलते हैं, पर इनके जरिये आप कॉलेज स्टूडेंट्स को नये प्रयोग करने में मदद कर सकते हैं. उदाहरण के लिये, अगर आपको पता है कि एक मेज कैसे बनाते हैं या बीड्स और दूसरी साधारण-सी चीजों का इस्तेमाल करते हुए आर्टिफिशल ज्वेलरी कैसे बनाते हैं तो ऐसा कोई वीडियो जिससे दूसरों को ये चीज़ें बनाने में मदद मिल सके, ऑडियेंस के लिए काफी फायदेमंद होता है. यू ट्यूब पर DIY या ‘डू इट योरसेल्फ’ फॉर्मेट बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है जिसे हर महीने कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. इसलिये, भरोसा रखें कि ये वीडियोज अवश्य यू ट्यूब प्लेटफार्म पर काफी लोकप्रिय होंगे.
रेफरल मार्केटिंग
संबद्ध या एफिलिएट मार्केटिंग आज यू ट्यूबर्स के लिए आय के सबसे बड़े साधनों में से एक है, चाहे फिर वे यू ट्यूबर्स अभी नये हों या अनुभवी. आसान शब्दों में, संबद्ध या एफिलिएट मार्केटिंग का अर्थ यह है कि आपको वे कंपनियां पे करेंगी जिनको आप कस्टमर्स दिलाते हैं. अब, बढ़ती हुई स्पर्धा की वजह से किसी कस्टमर को कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिये सिर्फ कोर एडवरटाइजिंग टेक्निक्स के आधार पर समझाना बड़ा ही मुश्किल काम है. इसलिये, बड़ी कंपनियां भरोसेमंद यू ट्यूबर्स पर निर्भर करती हैं कि वे उन कंपनियों के प्रोडक्ट्स को बहुत ही अच्छे ढंग से रिव्यु करें और कस्टमर्स को उन प्रोडक्ट्स के सभी फीचर्स विस्तार से समझने में मदद करें. उदाहरण के लिये, यू ट्यूब पर यकायक टेक रिव्युअर्स की संख्या में बढ़ोतरी के लिए हम रेफरल मार्केटिंग बिज़नस मॉडल को धन्यवाद दे सकते हैं. आपको इसलिये पैसा मिलता है कि आप कस्टमर्स को सही चयन करने में मदद करते हैं. आप उन्हें विस्तार से यह बताते हैं कि क्यों और कैसे एक विशेष प्रोडक्ट उनके लिये उपयोगी हो सकता है. अतः, अगली बार जब आप कॉलेज स्टूडेंट्स को एक बढ़िया स्मार्ट फ़ोन चुनने में मदद देने के लिए एक वीडियो यू ट्यूब पर पेश करते हैं तो आप शायद ऐसा करने पर सैमसंग या एप्पल से अच्छे रुपये कमा सकते हैं.
यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम
इस पूरे आर्टिकल में हमने यह बताया है कि यू ट्यूब वीडियोज पर आप जो व्यूज इकट्ठे करते हैं, वे ऐसा प्रमुख तरीका हैं जिनसे आप यू ट्यूब पर रुपये कमा सकते हैं. यह सब यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की वजह से ही संभव हो पाया है. यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम यू ट्यूबर्स को एडवरटाइजिंग की मदद से अपने वीडियोज के लिए धन कमाने की अनुमति देता है. कष्टकारी एडवरटाइजमेंट जो आप किसी भी यू ट्यूब वीडियो के शुरू में देखते हैं या आप किसी वीडियो के निचले हिस्से में या किसी वीडियो के दाईं तरफ जो डिस्प्ले एडवरटाइजमेंट देखते हैं, वे सभी यू ट्यूब द्वारा पेश किये जाते हैं. इन एडवरटाइजमेंट्स से अच्छी कमाई होती है. आप भी अपने वीडियोज में ऐसे एडवरटाइजमेंट्स पेश कर सकते हैं और अपने यू ट्यूब वीडियोज से रुपये कमा सकते हैं. एक बार आपका यू ट्यूब चैनल एक पूर्व-निर्धारित सीमा को पार कर जाता है तो आपको अपने यू ट्यूब वीडियोज के लिए प्रीमियम प्राइस भी मिलना शुरू हो जाता है.
पेड स्पॉन्सरशिप
एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही, पेड स्पॉन्सरशिप्स भी यू ट्यूब पर अच्छा पैसा कमाने का एक और बढ़िया जरिया हैं. इसका वास्तव में क्या अर्थ है? यह इस तरह समझा जा सकता है कि, कोई विशेष कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस का समर्थन करने के लिए आपके द्वारा तैयार किये गए यू ट्यूब वीडियोज के लिए आपको रुपये देती है. जैसे, यदि भारत में कॉलेज कैंपसिज में लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के बारे में आपने कोई वीडियो बनाया है, आप ज़ारा और पैंटालून्स जैसे मशहूर फैशन ब्रांड्स से स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं जिससे आपको इसका भुगतान करने में मदद मिलेगी. बहुत बार, स्पोंसर्स भी आपको अपने वीडियोज ऑन-साइट शूट करने के लिए लोकेशन्स प्राप्त करने में मदद करते हैं. यू ट्यूब पर पेड स्पॉन्सरशिप मॉडल वीडियोज को अच्छी तरह समझने के लिये आप नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं.
फेमस यू ट्यूब स्टार्स से संपर्क और सहयोग
बहुत बार यू ट्यूब पर काम शुरू करना काफी निराशाजनक हो सकता है. आपको पहले ही दिन से सब्सक्राइबर्स या वीडियो व्यूज नहीं मिलने लगेंगे. असल में, अपने यू ट्यूब चैनल और नाम को एक लोकप्रिय यू ट्यूबर के तौर पर मशहूर करना एक कठिन काम है. आपको अपनी यू ट्यूब व्यूअरशिप बनाने के लिये रचनात्मक, सुसंगत और स्मार्ट होना चाहिये. अगर आप इस काम को आसान बनाना चाहते हैं तो आप को अन्य ऐसे यू ट्यूब स्टार्स के साथ मिलकर काम करना होगा जो इस फील्ड में पहले से अपनी पहचान बना चुके हैं. एक बार आपको उनका समर्थन मिल जाने पर, आप यू ट्यूब की दुनिया में काफी तेज़ी से आगे बढ़ेंगे. इसका यह भी मतलब होगा कि अब कंपनियां भी आपके पास पेड स्पॉन्सरशिप्स के ऑफर लेकर आयेंगी जिससे आपको कमाई का एक और अवसर मिलेगा. अपने कॉलेज के दिनों में यू ट्यूब से कुछ एक्स्ट्रा मनी कमाने के ये केवल कुछ सरल उपाय हैं.
जॉब, करियर, इंटरव्यू, एजुकेशनल कोर्सेज, प्रोफेशनल कोर्सेज, कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर नियमित तौर पर विजिट करते रहें.
अन्य महत्तवपूर्ण लिंक
करियर का चयन करने से पहले खुद से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation