कॉलेज स्टूडेंट्स भी इन तरीकों से कर सकते हैं बढ़िया कमाई 

Jan 10, 2020, 12:37 IST

कॉलेज स्टूडेंट्स अगर अपनी स्टडीज़ के दौरान कुछ कमाई भी कर लें तो उन्हें रुपये-पैसे की तंगी नहीं रहेगी और इसके साथ ही भविष्य के लिए उपयोगी पेशेवर अनुभव भी हासिल हो जायेगा. इस आर्टिकल में पेश हैं कुछ ऐसे ही तरीके जिनसे कॉलेज स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज स्टडीज़ के साथ-साथ बेहतरीन कमाई भी कर सकते हैं. 

How To Earn Money While Studying In College
How To Earn Money While Studying In College

हरेक स्टूडेंट की जिंदगी में कॉलेज लाइफ कई किस्म के खट्टे-मीठे अनुभव अपने साथ लेकर आती है. अपने कॉलेज के दिनों में स्टूडेंट्स एजुकेशनल स्टडीज़ के साथ कई किस्म की मनचाही एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज़ भी करते हैं. आसान शब्दों में, भारत में आमतौर पर स्टूडेंट्स की कॉलेज लाइफ काफी सक्रिय होती है. अब, स्वाभाविक रूप से इस सक्रिय कॉलेज लाइफ में स्टूडेंट्स के खर्चे भी काफी बढ़ जाते हैं और बहुत बार उन्हें अपनी पॉकेट मनी काफी कम लगने लगती है.  आप अपनी मूलभूत आवश्यकता की वस्तुएं जैसे खाने-पीने का सामान, कपड़े आदि खरीदते समय किफायत नहीं करना चाहते हैं. यकीनन, इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन, चाहे जो भी हो आपको रुपये चाहिए और रुपये कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी होगी. इसलिए, यहां कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन वर्क ऑप्शन्स पेश हैं:

किसी स्टोर अथवा रेस्टोरेंट में पार्ट-टाइम जॉब 
यद्यपि यह भारत में ज्यादा प्रचलित तरीका नहीं है लेकिन, अगर आप वास्तव में कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया तरीका साबित होगा. अपने पेरेंट्स को समझाने की कोशिश करें कि इससे आप केवल अपने खर्च के लिए अतिरिक्त रुपये कमा सकते हैं जिससे आप अपनी पसंद का सामान खुद खरीद सकेंगे और अपने पेरेंट्स को बार-बार परेशान नहीं करेंगे. आप मेकडोनाल्ड्स या अन्य किसी ईटिंग आउटलेट में पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं जहां आप अपने कॉलेज शेड्यूल के अनुसार काम के घंटे फिक्स करवा सकते हैं. इससे आप काफी अच्छी रकम कमा सकते हैं और आपको अपने लिए फ़ूड आइटम्स फ्री या कम कीमत पर भी मिल सकते हैं. 

ट्यूटर बनने से कमाई के साथ बढ़ेगी नॉलेज भी 
अक्सर पेरेंट्स अपने बच्चों के स्कूल के सीनियर्स स्टूडेंट्स को ही अपने बच्चे के ट्यूटर के तौर पर रखना पसंद करते हैं. अगर आप अपने स्कूल के आस-पास रहते हैं तो आपको इसका फायदा मिल सकता है. इसके अलावा, आप ऑनलाइन ट्यूशन्स देने के लिए भी अपना नाम रजिस्टर करवा सकते हैं. यहां आपसे अपने बच्चे को ट्यूशन पढ़वाने के लिए इच्छुक लोग खुद आपसे संपर्क कायम कर लेंगे. आप अपने कॉलेज में भी अपने सहपाठियों और जूनियर स्टूडेंट्स को पढ़ा सकते हैं और इसके लिए उनसे फीस ले सकते हैं. इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी. पेशेवर ट्यूटर्स से अपनी फीस कम रखें ताकि छात्रों को आपसे पढ़ने में कुछ फायदा लगे. 

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन स्टार्ट-अप आइडियाज

क्राफ्ट आर्ट से भी स्टूडेंट्स कर सकते हैं कमाई
बहुत से छात्र कमाई करने के लिए अपनी क्राफ्ट आर्ट का इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप में हस्त-कौशल या कोई अन्य हुनर है तो आप कस्टमाइज्ड कार्ड्स बनाकर लोगों को बेच सकते हैं. आपको अपने कॉलेज में ही अपने कार्ड्स के कई कस्टमर मिल जायेंगे. आप कॉलेज इवेंट्स के दौरान काफी कमाई कर सकते हैं. वैलेंटाइन’स डे और टीचर डे जैसे मौकों पर आप अन्य कॉलेजों में भी, उनकी परमिशन से अपना स्टाल लगा सकते हैं ताकि आपके कार्ड्स काफी ज्यादा बिक सकें.

ऑनलाइन इंटर्नशिप्स है कमाई का बढ़िया सोर्स 
आप कंटेंट राइटिंग, प्रूफ रीडिंग और डिजाइनिंग के लिए ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह भी कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कमाई का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. कई लोग आप जैसे लोगों की तलाश में होते हैं और क्योंकि ये बहुत ज्यादा तकनीकी क्षेत्र नहीं हैं इसलिये, आप अपने कॉलेज की पढ़ाई समाप्त होने के बाद रोजाना ये काम बड़ी सरलता से कर सकते हैं. इससे आपको अपना मन-पसंद काम करने के रुपये भी मिलेंगे. आप विभिन्न वेबसाइट्स पर इंटर्नशिप्स तलाश सकते हैं और यहीं आपको ‘फ्रीलांसर’ ऑप्शन भी मिलेगा. आप काम शुरू करने से पहले ही अपने समय और आर्टिकल्स या डिज़ाइन्स की संख्या के बारे में अपने एम्पलॉयर से खुलकर बात कर लें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न हो.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में करें वीडियो अपलोड और कमायें धन 
क्या आपको पहले से यह पता है कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके भी आप धन कमा सकते हैं? ऐसा तब होगा जब आपका वीडियो एक निर्धारित संख्या में लोग देख लेते हैं. अधिकांश यूट्यूबर्स ने  DIY (डू इट योरसेल्फ) प्रोग्राम से अपने चैनल शुरू किए हैं. कई लोग वीडियो रिव्यु करते हैं और फिर, उनकी मार्केटिंग करते हैं. अगर आपका कंटेंट रोचक और मौलिक है तो संतोषजनक प्रचार होने पर आपके चैनल को महत्व दिया जाता है. कॉलेज में सैंकड़ों छात्रों से घिरे होने के कारण, आपका चैनल बहुत जल्दी लोकप्रिय हो सकता है.

ये टॉप एप्स बचा सकते हैं कॉलेज स्टूडेंट्स की मनी

कोडिंग में एक्सपर्ट स्टूडेंट्स एप्स बनाकर करें कमाई 
अगर आप कोडिंग में एक्सपर्ट हैं तो आप किसी के लिए कोई एप तैयार कर सकते हैं. आप अपने लिए भी कोई एप बना सकते हैं और इसे एप स्टोर पर बेच सकते हैं. आप ज्यादा फैंसी या कल्पनाशील न बनें क्योंकि लोग अक्सर बुनियादी चीज़ों के लिए मदद चाहते हैं. आप ज्यादा बिजनेस करने के लिए अपने दोस्तों और सहपाठियों के बीच अपने एप को प्रमोट कर सकते हैं.

रिसर्च वर्क है कमाई का बेहतरीन साधन 
अधिकांश इंस्टिट्यूट्स नियमित आधार पर रिसर्च वर्क करते रहते हैं और इसके लिए उन्हें लोगों की आवश्यकता होती है. ऐसा हो सकता है कि कुछ इंस्टिट्यूट्स आपके काम की पेमेंट न दें, लेकिन बहुत से अन्य इंस्टिट्यूट्स आपके काम की पेमेंट जरुर देंगे. ये रिसर्च कार्य आसान होते हैं और आपको कुछ बुनियादी प्रश्नों के जवाब देने होते हैं ताकि वे उस रिसर्च कार्य के कांसेप्ट को अच्छी तरह समझ सकें. इससे उन्हें कन्क्लूजन निकालने में मदद मिलती है. इसके लिए आपका अध्ययन क्षेत्र काफी व्यापक होना चाहिए. आप अपने कॉलेज के विभिन्न विभागों जैसे साइकोलॉजी विभाग आदि के लिए भी रिसर्च वर्क करके कमाई कर सकते हैं. 

इंटरनेट पर दें उपयोगी जवाब
इंटरनेट पर अब ऐसा ऑप्शन मौजूद है कि आप किसी यूजर द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देकर भी कमाई कर सकते हैं. असल में, लोग ऐसे व्यक्ति को पे करते हैं जो उनके प्रश्न का सबसे बढ़िया और उपयोगी जवाब देता है. आप किसी अन्य व्यक्ति की आवश्यकताओं को समझ कर, उनके अनुसार उस व्यक्ति को सबसे बढ़िया और यूज़फुल जवाब देकर, इस ऑप्शन का इस्तेमाल रुपये कमाने के लिए कर सकते हैं. 

कॉलेज आर्ट स्टूडेंट्स के लिए एक्स्ट्रा मनी कमाने के कुछ कारगर टिप्स

इंस्ट्रूमेंट प्लेयिंग इंस्ट्रक्टर     
अगर आप म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा सकते हैं तो आप अन्य लोगों को वे इंस्ट्रूमेंट्स बजाना सिखा सकते हैं और उनसे वाजिब फीस ले सकते हैं. तकनीकी स्किल्स और एकेडेमिक्स के अलावा भी ऐसे एक्सपर्ट्स की मांग हमेशा ही रहती है जो म्यूजिक या आर्ट के किसी भी कौशल में माहिर होते हैं और अन्य लोगों को वह स्किल सिखा सकते हैं. आप स्टूडेंट्स के छोटे-छोटे ग्रुप्स को डांस या गीत-संगीत सिखा कर भी कमाई कर सकते हैं.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com  पर विजिट कर सकते हैं.

Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News