HSSC Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन को फिर से शुरू कर दिया है. योग्य और इच्छुक HSSC भर्ती आवेदन के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन HSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर 10 फरवरी से 17 फरवरी 2020 तक स्वीकार किये जायेंगे.
ऑपरेटर, असिस्टेंट, एकाउंट्स क्लर्क, असिस्टेट मैनेजर, ट्यूबवेल ऑपरेटर पाइप फिटर, लॉ असिस्टेंट एवं कई अन्य पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्मीदवार सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक अनुभव, चयन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी नीचे प्राप्त कर सकते हैं.
HSSC Recruitment 2020- अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या - 14/2019
HSSC Recruitment 2020- महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 10 फरवरी 2020
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 17 फरवरी 2020
• शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2020
HSSC Recruitment 2020- रिक्ति विवरण:
• असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट): 08
• असिस्टेंट अकाउंटेंट: 07
• असिस्टेंट प्रोग्रामर: 01
• ट्यूबवेल ऑपरेटर: 20
• पाइप फिटर: 01
• कानूनी असिस्टेंट: 09
• असिस्टेंट मैनेजर (विद्युत): 06
• असिस्टेंट मैनेजर (उपयोगिता): 03
• असिस्टेंट मैनेजर (IA): 36
• ट्रेसर: 02
• असिस्टेंट: 28
• सीनियर अकाउंट क्लर्क: 23
• ड्राफ्ट्समैन प्लानिंग: 01
• एकाउंट्स क्लर्क: 22
• सब डिवीजनल क्लर्क: 49
• चार्जमैन मैकेनिकल: 38
• ब्लैकस्मिथ: 02
• सुपरवाइजर: 18
• वेल्डर: 05
• टर्नर: 07
• मेसन: 19
• आटीफिसर: 10
• फिटर: 11
• अर्थ वर्क मिस्त्री: 06
• इलेक्ट्रीशियन: 28
• प्लम्बर: 02
• ऑपरेटर: 284
• असिस्टेंट रेवेन्यु क्लर्क: 50
• ज़िल्डर: 23
• ड्राफ्ट्समैन (सिविल): 19
• जूनियर ड्राफ्ट्समैन (आर्किटेक्ट विंग): 02
• ट्रेसर: 01
• असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन: 14
HSSC Recruitment 2020- पात्रता मानदंड:
• ऑपरेटर - अनुभव के साथ मैकेनिकल ट्रेड में I.T.I सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
• असिस्टेंट मैनेजर (एस्टेट): किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और प्रासंगिक क्षेत्रों में कम से कम 02 साल के अनुभव के साथ लॉ ग्रेजुएट (एलएलबी) होना चाहिए.
• असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन-आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होनी चाहिए.
• ट्रेसर - ट्रेसिंग कार्य में हिंदी और दो साल के पेशेवर अनुभव के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
• जूनियर ड्राफ्ट्समैन - योग्यता के बाद दो साल के अनुभव के साथ आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा होना चाहिए.
• ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक / 10 + 2 या इसके समकक्ष. 2. मैट्रिकुलेशन या हायर में विषय के रूप में हिंदी / संस्कृत. 3. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ड्राफ्ट्समैन सिविल में डिप्लोमा होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें,
HSSC Recruitment 2020- आयु सीमा:
17 से 42 वर्ष
HSSC असिस्टेंट, एकाउंट्स क्लर्क, ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
चयन लिखित परीक्षा (90 मार्क्स) और सामाजिक-आर्थिक मानदंडों और अनुभव (10 मार्क्स) के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां:
HSSC असिस्टेंट, एकाउंट्स क्लर्क, ऑपरेटर और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन माध्यम से www.hssc.gov.in पर विजिट कर 10 फरवरी से 17 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation