IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल है। इस परीक्षा को देने के लिए युवा महंगी-मंहगी कोचिंग में दाखिला लेते हैं और सिविल सेवा की तैयारी करते हैं। वहीं, इसके बाद भी इसमें सफलता सुनिश्चित नहीं होती है। हालांकि, कई युवा खुद की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस कठिन परीक्षा को पास कर लेते हैं। आज हम आपको केरल की रहने वाली डॉ. रेणु राज की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पहले प्रयास में ही दूसरी रैंक हासिल करते हुए IAS बनने का सपना पूरा कर दिया। उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस छोड़ी और खुद ही सिविल सेवाओं की तैयारी शुरू की। इसके लिए वह शेड्यूल बनाकर छह से सात घंटे पढ़ाई किया करती थी।
डॉ. रेणु राज का परिचय
डॉ. रेणु राज मूलरूप से केरल के कोट्टायम जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा केरल से ही पूरी की। सेंट टेरेसा हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद कोट्टायम जिले के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होंने MBBS की पढ़ाई पूरी की।
तैयारी के लिए छोड़ी मेडिकल प्रैक्टिस
डॉ. रेणु राज ने तय कर लिया था कि उन्हें IAS अधिकारी बनना है। ऐसे में उन्होंने तैयारी के लिए मेडिकल प्रैक्टिस भी छोड़ दी और अपनी तैयारी पर फोकस किया।
पहले प्रयास में हासिल की दूसरी रैंक
डॉ. रेणु राज ने एनसीईआरटी व स्टैंडर्ड पुस्तकों के अध्ययन के साथ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। वह छह से सात घंटे पढ़ा करती थी, जिसके बाद उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही दूसरी रैंक हासिल करते हुए न सिर्फ परीक्षा को पास किया, बल्कि वह इस परीक्षा में टॉपर भी बन गई।
इसलिए की IAS की तैयारी
डॉ. रेणु राज ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि डॉक्टर बनकर सिर्फ कुछ लोगों की ही सेवा कर सकती थी, लेकिन आईएएस बनने के बाद वह कई लोगों तक पहुंच सकती हैं, जिससे उनकी सेवा की जा सकती है।
हाल ही में की थी दूसरी शादी
आईएएस टीना डाबी द्वारा दूसरी शादी करने के बाद हाल ही में डॉ. रेणु राज भी चर्चाओं में आई थी। डॉ. रेणु राज ने साल 2012 बैच के आईएएस डॉ. श्रीराम वेंकटरमन के साथ दूसरी शादी की है। श्रीराम वेंकटरमन भी मेडिकल ग्रेजुएट हैं और केरल के रहने वाले हैं। हालांकि, वेंकटरमन की यह पहली शादी है। वेंकटरमन ने भी सिविल सेवाओं में दूसरा रैंक लाकर टॉप किया था। वहीं, दोनों ने बहुत साधारण तरीके से शादी की थी, जिसमें कुछ करीबी दोस्तों व रिश्तेदारों को बुलाया गया था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation