बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने सीडब्ल्यूई आरआरबी और पीएसबी के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. आईबीपीएस ने आगामी आरआरबी - सीडब्ल्यूई आरआरबी- VII (अधिकारियों) और सीडब्ल्यूई आरआरबी -VII (ऑफिस असिस्टेंट्स) और पीएसबी- सीडब्लूई पीओ/ एमटी -VIII, सीडब्ल्यूईई क्लर्क -VIII व सीडब्ल्यूई स्पेशल -VIII परीक्षा के लिए अस्थायी तिथि घोषित की हैं.
संगठन द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार, अधिकारी स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट्स के लिए प्रारंभिक परीक्षा अगस्त और सितंबर 2018 में आयोजित की जाएगी. उपरोक्त कैडर की मुख्य परीक्षा सितंबर / अक्टूबर 2018 में आयोजित किए जाने की संभावना है.
पीएसबी- सीडब्लूई पीओ / एमटी -VIII, सीडब्ल्यूई क्लर्क -VIII और सीडब्ल्यूई स्पेशल -VIII परीक्षा के लिए अस्थायी तारीख भी संगठन द्वारा घोषित की गई है. परिवीक्षाधीन अधिकारी (पीओ) के लिए प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर में और मुख्य परीक्षा नवंबर 2018 में आयोजित की जाएगी.
क्लर्क और विशेषज्ञ परीक्षा के लिए अस्थायी तिथि दिसंबर 2018 में और मुख्य परीक्षा जनवरी 2019 में आयोजित की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation