बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने मानव संसाधन प्रबंधन/शिक्षा/मनोविज्ञान के क्षेत्र में शोध हेतु रिसर्चएसोसिएट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 18 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अक्तूबर 2017
परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तिथि : 27 अक्तूबर 2017
ऑनलाइन परीक्षा की अनंतिम तिथि : 11नवंबर 2017
पदों का विवरण :
•रिसर्च एसोसिएट: 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
रिसर्च एसोसिएट: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम55% अंकों के साथ औद्योगिक/संगठनात्मक मनोविज्ञान/मनोवैज्ञानिक मापन/मनोमितीय (साइकोमेट्रिक्स) में विशेषज्ञता के साथ मनोविज्ञान में या मापन और मूल्यांकन में विशेषज्ञता के साथ शिक्षा में दो-वर्षीय पूर्णकालिक स्नातकोत्तर डिग्री या मानव संसाधन में विशेषज्ञता के साथ प्रबंधन में डिग्री/डिप्लोमा. शैक्षिक शोध/परीक्षण विकास/प्रोजेक्टमैनेजमेंट में एक वर्ष का अनुभव.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और से शॉर्टलिस्टकिए गए अभ्यर्थियों को लेखन/सामूहिक अभ्यास/साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
ऑनलाइन आवेदन-पत्र संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर 18 अक्टूबर 2017 तक स्वीकार किए जाएँगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation