आईबीपीएस (IBPS) ने SO मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया है. लिखित परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेब साइट ibps.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने 30 और 31 दिसम्बर 2017 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा पास की थी, उनके लिए 28 जनवरी 2018 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी.
आईबीपीएस (IBPS) SO मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम वेबसाइट पर 07 फरवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक उपलब्ध रहेगा. जो उम्मीदवार लिखित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने संबंधित परिणामों की जांच कर सकते हैं. उम्मीदवार परिणाम को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
आईबीपीएस एसओ मुख्य परीक्षा 2018 के माध्यम से बैंकों में विशेषज्ञ अधिकारियों के 1315 पदों पर देश भर में नियुक्ति की जानी थी. प्रतिभागी बैंकों में एचआर / कार्मिक अधिकारी, आईटी अधिकारी, विधि अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, राजभाषा अधिकारी आदि जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किए जाएंगे.
इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए पढ़ें जनरल नॉलेज
परिणाम और परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी आईबीपीएस की आधिकारिक वेब साइट से निकाली जा सकती है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेब साइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation