ICAR-भारतीय चरागाह और चारा अनुसंधान संस्थान (ICAR-IGFRI) ने सीनियर रिसर्च फेलो और फील्ड सहायक के 3 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवारों को 29 जून 2017 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि- 29 जून 2017
ICAR-IGFRI में पदों का विवरण
• सीनियर रिसर्च फेलो - 01 पद
• फील्ड सहायक - 02 पद
सीनियर रिसर्च फेलो और फील्ड सहायक के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
• सीनियर रिसर्च फेलो - एग्रोनोमी / मिट्टी विज्ञान / प्लांट प्रजनन या किसी अन्य संबद्ध विषय में एमएसीसी (एग्री.) या 4 साल / 5 साल स्नातक की डिग्री के साथ संबद्ध विषय में पीएचडी की डिग्री.
• फील्ड सहायक - बीएससी (एग्री) की डिग्री.
ICAR-IGFRI में सीनियर रिसर्च फेलो और फील्ड सहायक के पदों के लिए आयु सीमा:
• सीनियर रिसर्च फेलो - 18-35 साल
• फील्ड सहायक - 18-30 साल
(सरकारी मानदंडों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीएच उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.)
ICAR-IGFRI में सीनियर रिसर्च फेलो और फील्ड सहायक के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार 29 जून 2017 को आईसीएआर-भारतीय चरागाह और चारा अनुसंधान संस्थान, ग्वालियर रोड, पाहुज बांध, झांसी -284003 के पते पर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
YSP विश्वविद्यालय भर्ती 2017, सहायक प्रोफेसर सहित अन्य 20 पदों के लिए 5 जुलाई तक करें अप्लाई
4000+ नर्स जॉब्स: एम्स, ऋषिकेश, एम्स रायपुर, ICSIL एवं अन्य संगठनों में, जल्द करें आवेदन
नेशनल सेंटर फॉर अंटार्कटिक एंड ओशियन रिसर्च में इलेक्ट्रीशियन सहित अन्य 26 पदों के लिए करें आवेदन
NABARD मे बनें असिस्टेंट मैनेजर, 91 पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई
गोरखा भर्ती डिपो ने MTS, बूटमेकर व अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation