Indian Army SSC Recruitment 2020: भारतीय सेना ने 55वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक्निकल) पुरुष (अक्टूबर 2020) और 26वीं शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला पाठ्यक्रम (अक्टूबर 2020) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और रक्षा कार्मिकों की विधवाओं से 20 फरवरी 2020 तक Indian Army SSC Recruitment 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
• ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 22 जनवरी 2020
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2020
भारतीय सेना एसएससी (टेक्निकल) रिक्ति विवरण:
एसएससी (टेक) के लिए 55 पुरुष- 175 पद
• सिविल - 42
• मैकेनिकल - 14
• इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 17
• कंप्यूटर एससी और इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी - 58
• इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन / इनफार्मेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 21
• इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
• ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
• फाइबर ऑप्टिक्स - 2
• माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव - 2
• प्रोडक्शन इंजीनियरिंग - 2
•आर्कीटेक्चर - 3
• बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी - 2
• एरोनॉटिकल - 2
• बैलिस्टिक्स - 2
• एवियोनिक्स - 2
• एयरोस्पेस - 2
SSC (टेक) के लिए 26 महिलाएं - 14 पद
• आर्कीटेक्चर / बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी -1
• मेकेनिकल- 2
• इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स - 2
• इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इनफार्मेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन / सैटेलाइट कम्युनिकेशन - 3
• कंप्यूटर एससी एवं इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी / एमएससी कम्प्यूटर साइंस - 3
रक्षा कर्मियों की विधवाएँ- 2 पद
• एसएससी (डब्ल्यू) टेक - 1
• एसएससी (डब्ल्यू) (नॉन-टेक्निकल) (नॉन-UPSC) - 1
भारतीय सेना एसएससी (टेक) के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में उत्तीर्ण किया है या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं. इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले उम्मीदवारों को 01 अक्टूबर 2020 तक उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक है.
रक्षा कार्मिकों की विधवाएं:
• एसएससीडब्ल्यू (नॉन टेक) (नॉन यूपीएससी) - किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएट होना चाहिए.
• SSCW (टेक) - किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम में बीई/बीटेक.
भारतीय सेना एसएससी (टेक) पदों के लिए चयन प्रक्रिया:
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन कैसे करें:
ऑनलाइन आवेदन भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic के माध्यम से 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020 तक स्वीकार किए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation